पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह पटनाःबिहार के पटना में गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 10 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी पटना पूर्वी एसपी ने दी. एसपी ने बताया कि मंगलवार को परसा बाजार थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान दोनों तस्कर को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime : एक करोड़ का चरस-गांजा बरामद.. तीन नेपाली और दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार
पटना में गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तारः गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर निवासी हरेराम राय और सरोज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह गया से गांजा लेकर अन्य शहर में बेचने का काम करता था. इसके अन्य ठिकानों के बारे में पुलिस पता लगा रही है. इसके अलावा इसमें कौन कौन शामिल है, इसकी भी छानबीन की जा रही है.
"परसा थानाध्यक्ष रानी कुमारी के नेतृत्व में स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान दो संदिग्ध लोगों के पास से बैग में 10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस तस्करी में कौन-कौन शामिल है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. दोनों तस्कर वैशाली के राघोपुर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." -संदीप सिंह, एसपी, पटना पूर्वी
पड़ोसी देश से बिहार में गांजे की तस्करीः बिहार में शराबबंदी के बाद लोग सूखा नशा के आदी हो गए हैं, जिस कारण गांजा की तस्करी बढ़ गई है. लगातार नारकोटिक्स विभाग और आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मादक पदार्थ की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जिला बल भी लगातार मादक पदार्थों के तस्करों पर नकेल कसने में लगा हुआ है. EOU एडीजी नैय्यर हसनैन खान भी कह चुके हैं कि भारत के पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है, इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.