बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता-पुत्र निकले नशे के सौदागर, गांजा और शराब के साथ दोनों गिरफ्तार - पटना में शराब

Liquor Smugglers In Patna: पटना में शराब और गांजा तस्कर पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से गांजा और कैश बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2024, 8:02 AM IST

पटना: बिहार में सूखे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई है. उसी कड़ी में पटना में शराब तस्कर को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. मामला पटना सिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां एक घर में चलाए जा रहे अवैध नशे के कारोबारी के यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा, अवैध देसी और विदेशी शराब के साथ 73 हजार नगद बरामद किया गया है.

तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार: इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों और सूखे नशे के कारोबारियों पर करवाई जारी है. जिसमे गुप्त सूचना पर पूर्वी नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर पटना सिटी मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर एक घर में छापेमारी की गई. जिसमें पिता आस्था नंद प्रसाद और बेटे शिवम कुमार को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है.

"12 जनवरी को मेंहदीगंज थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. पुलिस ने 1.332 किलो गांजा, 1.4 लीटर विदेशी शराब एवं 73,800 नगद बरामद किया है. साथ ही दो मादक तस्कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है."- संदीप सिंह, पूर्वी एसपी

नशे के कारोबारी के खिलाफ अभियान: गिरफ्तार आरोपी आस्था नंद अवैध शराब मामले में जेल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर गिरफ्तार मादक तस्कर के वैध-अवैध संपति अर्जित करने का खाका तैयार कर रही है. पूर्वी एसपी सिंह ने बताया है कि लगातार पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग अपने घर से ही अवैध नशे का कारोबार करते थे यह दोनों पिता-पुत्र मिलकर यह नशे का अवैध धंधा चल रहे थे.

पढ़ें-Patna Crime: 10 किलो गांजा के साथ वैशाली का दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details