ATM में एल्युनीनियम प्लेट लगाकर कैश चुराने वाली लड़की का खुलासा पटना: लड़के तो लड़के और लड़कियां भी किसी काम में पीछे नहीं है. हम बात कर रहे हैं पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की जहां दो छात्राएं एटीएम के कैश डिस्पेंसर में एल्युमीनियम की पत्ती डालकर ग्राहकों का कैश चुराने का काम करती थीं. हालांकि अब उन्हें कंकड़बाग की पुलिस ने बैंक के ग्राहकों की मदद से धर दबोचा है.
ये भी पढ़ें-Gaya Crime News: मुंबई से आया फोन.. वो ATM लूट रहे हैं.. 5 मिनट में पहुंची पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ
एटीएम में डिवाइस लगाकर कैश की चोरी: पूछताछ में आरोपी लड़कियों ने बताया कि उन्होंने ये तरीका यूट्यूब से सीखा था. कई दिनों से एटीएम में कैश डिस्पेंसर में एल्युमीनियम की पत्ती के माध्यम से ग्राहकों का कैश उड़ाने का काम किया करती थीं. बता दें कि मामला पटना के कंकड़बाग थाने का है. पुलिस ने 20 से 22 साल की दो छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया है.
शौक पूरा करने के लिए करतीं थी चोरी : ATM से उड़ाए गए पैसे का इस्तेमाल कहां करती थीं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने पुलिस को बताया कि वो इन पैसों से अपने शौक पूरे करतीं थीं. लड़कियों के पास से ब्रांडेड मोबाइल और 4500 रुपए कैश बरामद हुए हैं. दोनों लड़कियों को पहली बार इस तरह के केस में दबोचा गया है.
कैसे हुई गिरफ्तारी ?: बता दें कि दोनों लड़कियां जब आईसीआईसीआई बैंक के एटीएण में घुसकर ATM से छेड़छाड़ कर रहीं थी तो दूसरे ग्राहकों ने संदेह के आधर पर पकड़ लिया. इन दोनों लड़कियों के पास एल्युमीनियम का प्लेट मिला है. पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने अपने स्तर पर मौके का निरीक्षण किया. सीसीटीवी के आधार पर उनपर लगे आरोप सही पाए गए.
सीसीटीवी फुटेज देखकर रो पड़ी आरोपी लड़कियां : दोनों ग्राहक के साथ इन दोनों छात्राओं को भी थाने लाया जाता है. जब उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाता है, तब साफ पता चलता है कि ये दोनों एटीएम से पैसे गायब करने का काम कर रही हैं. फुटेज देखते ही दोनों लड़कियां फूट-फूट कर रोने लगती हैं. अपना जुर्म कबूल कर लेती हैं. इस गिरोह में कई और लड़के-लड़कियां शामिल हैं. जिनको पुलिस तलाश रही है.
दूसरे थानों में है इनकी तलाश : पुलिस ने बताया कि इन लड़कियों ने इस एटीएम के अलावा कई दूसरी जगह भी ऐसे ही कैश निकाला करतीं थीं. जहां जहां इनपर केस दर्ज हैं वहां की पुलिस इन्हें रिमांड पर लेगी. दोनों के मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के भी सबूत मिले हैं. पत्रकारनगर थाने में भी इनपर एटीएम से कैस चुराने का आरोप है.