पटना:बिहार में बढ़ रही लूटपाट पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसका असर अब पटना में भी देखने को मिल रहा है. पटना पुलिस ने दो अपराधियों को दबोचा है. दोनों पर एक युवक से लूटपाट करने का आरोप लगा था. दोनों अपराधियों ने एक ई-रिक्शा चालक से उसके वाहन और मोबाइल लूट लिया था और मौके से फरार हो गया था. पीड़ित चालक ने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. उसने बताया कि वह अपने परिवार का भरण पोषण ई-रिक्शा चलाकर करता था. ऐसे में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों अपराधियों को धर दबोचा है. साथ ही दोनों के पास के ई-रिक्शा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
200 रूपये में रिजर्व किया था रिक्शा: इस संबंध में पीड़ित चालक संजय कुमार ने स्थानीय थाला में शैल कुमार और राहुल कुमार पर वाहन और मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. दर्ज प्राथमिकी में चालक ने बताया था कि शैल कुमार और राहुल कुमार ने 200 रूपये में रिक्शा रिजर्व किया था. जहां यदुवंशी नगर जाने के दौरान शैल कुमार उस से मोबाइल छीन कर भागने लगा. ऐसे में जब संजय ने उसका पीछा किया तो दूसरे युवक उसका ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित चालक ने थाने में मामला दर्ज कराया था.