पटना में लाॅकेट कटवा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार पटना :पटना स्थित महावीर मंदिर के पास से शुक्रवार कोलाॅकेटकटवा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. दोनों बदमाश बच्चे के गले से लाॅकेट काटते रंगेहाथ धराए हैं. इनके पास से छह लॉकेट और लॉकेट काटने वाला ब्लेड बरामद किया गया है. एक बदमाश गया से डॉक्टर को दिखाने आई एक महिला के बच्चे के गर्दन से लॉकेट काटते धरा गया. वहीं दूसरा बदमाश गर्दनीबाग के एक दंपती के बच्चे के गर्दन से लाॅकेट काटते पकड़ाया. बता दें कि पटना जंक्शन के पास यह गिरोह आजकल ज्यादा सक्रिय हो गया है.
ये भी पढ़ें : Patna Crime: हनुमान मंदिर परिसर से रंगेहाथ धराए चेन स्नैचर, महिला ने चेन छीनकर भागते हुए धरा
गया से आई महिला के बच्चे का काट रहे थे लाॅकेट : गया से आई महिला चांदनी अपने तीन साल की बेटी के साथ पटना अपने बहन के घर जाने के लिए हनुमान मंदिर के पहुंची थी. पीड़िता चांदनी ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी अचानक एक उचक्के ने भीड़ का फायदा उठा मेरी बच्ची के गले में पहने सोने और चांदी के लॉकेट को ब्लेड से कटा लिया. उसे वहां मौजूद कुछ लोगों ने ऐसा करते देख लिया और उसकी जमकर धुनाई कर कोतवाली थाना की पुलिस को सौंप दिया है.
महिला ने बदमाश को पकड़कर पीटा : बच्ची का सोने का लॉकेट उचक्के ने अपने अन्य साथी को दे दिया है.पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर अन्य साथियों की तलाश कर रही है. वहीं दूसरी घटना में गर्दनीबाग की रहने वाली सुनीता देवी के साथ हुई. वह अपने पति और चार वर्षीय बच्चे के साथ पीएमसीएच बच्चे के इलाज के लिए गई थी. घर लौटने के दौरान पटना जंक्शन के महावीर मंदिर के पास ऑटो पकड़ने के दौरान बच्चे के गले में पहने सोने के लॉकेट को एक उचक्के ने ब्लेड से काट लिया. उसे महिला ने धर लिया और जमकर पीटा.
त्योहार के दिनों में एक्टिव हो जाता है गिरोह : इन दो मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि त्योहारों में भीड़ भार में लोगो के पर्स और कीमती सामान की चोरी और छिनतई करने वाले अन्य राज्यों के महिला और पुरुष गिरोह एक्टिव हो जाते हैं. जिसपर पुलिस ने अपने पैनी निगाह रख रही है.
"हनुमान मंदिर के पास से दो शातिर चेन व लॉकेट स्नैचर को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक पटना सिटी इलाके का संदीप और दूसरा जोड़वा दीपक है. इसके पास से चार छिनतई किए गए सोने के लॉकेट को पुलिस ने बरामद किया है."- संजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष