पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीके से राज्य में शराब की तस्करी कर रहे है. आए दिन किसी ना किसी जिले में शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां टमाटर लदे एक पिकअप वाहन से शराब ले जा रहे दो तस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.
लदे एक पिकअप वाहन से शराब बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, रूपसपुर थाना पुलिस ने गोला रोड में एक टमाटर लदे पिकअप में छिपाकर ले जा रहे 149 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया है. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. रूपसपुर पुलिस ने यह कार्रवाई मद्य निषेध विभाग की सूचना पर की है.
लखनऊ से समस्तीपुर लाई जा रही थी खेप: वहीं पिकअप चालक और मालिक प्रकाश कुमार ने खुद तस्करी की बात में संलिप्त होने की हामी भरी. इस दौरान उसे और उसके साथी खलासी लक्षमण को गिरफ्तार किया गया है. खलासी राजस्थान के चितौड़गढ़ का रहने वाला हैं. शराब की खेप लखनऊ से समस्तीपुर ले जाई जा रही थी.