बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक चालकों के साथ लूटपाट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, ऑटो में धक्का लगने की बात कर जबरन वसूलता था पैसा

Loot in Patna: पटना में लूटपाट करने वाला एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो ऑटो से हाईवे पर घूमता है और दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों में लूटपाट करता है. इनकी लूट का तरीका भी अजब है. ये लोग जानबूझकर ट्रक में ऑटो सटा देते हैं और फिर धक्का मारने का आरोप लगाकर चालक से मोटी रकम वसूलते हैं. इस गिरोह के दो सदस्यों को एक ड्राइवर से जबरन वसूली करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 3:58 PM IST

थानाध्यक्ष का बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो ट्रक चालकों से लूटपाटकरते थे. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी गैंग बनाकर ऑटो से हाईवे पर घूमा करते थे और दूर-दराज से ट्रक लेकर जाने वाले चालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इस गैंग के सदस्य दूर दराज से आए ट्रक में जानबूझकर ऑटो सटाकर एक्सीडेंट होने की बात कह कर जबरदस्ती पैसा वसूलते थे.

गर्दनीबाग में एटीएम के पास से दो बदमाश धराए : गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अनीशाबाद बाईपास पर एक ऑटो लेकर लुटेरा गैंग चलता है जो जानबूझकर ट्रक वाले को रोक कर धक्का लगने की बात कह कर उनके साथ जबरदस्ती पैसा वसूलता है. उसी कड़ी में राजस्थान के रहने वाले ट्रक ड्राइवर को ऑटो से उठाकर गर्दनीबाग बाजार में लाया गया था और उसे एटीएम से निकाल कर ₹40000 मांगने की बात कही जा रही थी. ड्राइवर को दो लोग दबोचे हुए थे.

राजस्थान के ड्राइवर से कर रहा था जबरन वसूली : जब राजस्थान के ड्राइवर ने पुलिस की जिप्सी देखी तो वह चिल्लाने लगा. पुलिस ने उन दोनों बदमाशों को दौड़ा कर जब पकड़ा तो पता चला कि यह लोग उसे ऑटो से उठाकर लाए थे और जबरदस्ती एटीएम से 40000 रुपया निकल कर देने की बात कह रहे थे. पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा और पूछताछ की. तब जाकर पता चला कि यह एक गैंग है, जो ऑटो पर सवार होकर घूमता है और दूर-दराज से आए ट्रक चालकों से जबरदस्ती धक्का लगने की बात कहकर पैसा वसूलने का काम करता है.

रंगेहाथ धराया गैंग का सदस्य : गर्दनीबाग थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया है कि इस गैंग के दो सदस्यों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. एक का नाम बिरजू पासवान और दूसरे का चंदन कुमार है. बिरजू हल्दिया चक का और चंदन कुमार राजा बाजार का रहने वाला है. येलोग बाहर से आए ट्रक ड्राइवर से धक्का लगने की झूठी बात कह कर जबरन पैसा वसूलते थे. यह एक गैंग है जो लगातार एक्टिव होकर पैसा वसूलने का काम करते हैं.

"लूटपाट के क्रम में ही राजस्थान से आए ट्रक ड्राइवर से कैश नहीं होने पर उसे एटीएम से जबरदस्ती निकाल कर देने के लिए गार्डन विभाग बाजार में लाया गया था. यहां पुलिस ने रंगे हाथ दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- रंजीत रजक, थानाध्यक्ष, गर्दनीबाग

ये भी पढ़ें :Patna News: लूटपाट करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, एक देसी कट्टा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details