पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने ऐसे लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो ट्रक चालकों से लूटपाटकरते थे. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी गैंग बनाकर ऑटो से हाईवे पर घूमा करते थे और दूर-दराज से ट्रक लेकर जाने वाले चालक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इस गैंग के सदस्य दूर दराज से आए ट्रक में जानबूझकर ऑटो सटाकर एक्सीडेंट होने की बात कह कर जबरदस्ती पैसा वसूलते थे.
गर्दनीबाग में एटीएम के पास से दो बदमाश धराए : गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित अनीशाबाद बाईपास पर एक ऑटो लेकर लुटेरा गैंग चलता है जो जानबूझकर ट्रक वाले को रोक कर धक्का लगने की बात कह कर उनके साथ जबरदस्ती पैसा वसूलता है. उसी कड़ी में राजस्थान के रहने वाले ट्रक ड्राइवर को ऑटो से उठाकर गर्दनीबाग बाजार में लाया गया था और उसे एटीएम से निकाल कर ₹40000 मांगने की बात कही जा रही थी. ड्राइवर को दो लोग दबोचे हुए थे.
राजस्थान के ड्राइवर से कर रहा था जबरन वसूली : जब राजस्थान के ड्राइवर ने पुलिस की जिप्सी देखी तो वह चिल्लाने लगा. पुलिस ने उन दोनों बदमाशों को दौड़ा कर जब पकड़ा तो पता चला कि यह लोग उसे ऑटो से उठाकर लाए थे और जबरदस्ती एटीएम से 40000 रुपया निकल कर देने की बात कह रहे थे. पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा और पूछताछ की. तब जाकर पता चला कि यह एक गैंग है, जो ऑटो पर सवार होकर घूमता है और दूर-दराज से आए ट्रक चालकों से जबरदस्ती धक्का लगने की बात कहकर पैसा वसूलने का काम करता है.