पटना:राजधानी पटना में अवैध वसूली के आरोप में सिपाही गिरफ्तार हुआ है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक एसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि सुबह 6 से 9 के बीच एक यातायात सिपाही के द्वारा फुलवारी शरीफ स्थित खोजा इमली और उसके आसपास वाहनों को रोककर अवैध वसूली की जाती है. इस सूचना के बाद ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने एक टीम का गठन किया, जिसकी जांच का जिम्मा डीएसपी 3 अजीत कुमार को दिया गया.
कैसे गिरफ्तार हुआ सिपाही?:डीएसपी अजीत कुमार ने जांच की तो देखा कि आरोपी सिपाही आशुतोष कुमार सुबह 8:00 बजे खोजा इमली मजार पर मुंह पर रुमाल बांधकर और नेम प्लेट हटाकर वाहनों को रोक रहा था. साथ ही वाहनों से जबरन वसूली कर रहा था. एसपी के मुताबिक सिपाही आशुतोष कुमार को यातायात पुलिस से हटाकर जिला बल में भेज दिया गया था, फिर भी आशुतोष ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी की आड़ में वसूली कर रहा था. उसके पॉकेट से 2000 भी बरामद हुए हैं.
क्या बोले ट्रैफिक एसपी पूरण झा?:इस बारे में जानकारी देते हुए पटना ट्रैफिक एसपी पूरण झा ने बताया कि सिपाही आशुतोष कुमार खगड़िया जिले के गोगरी का रहने वाला है. उसे 23 नवंबर को ही यातायात पुलिस से विरमित कर जिला बल में भेज दिया गया था। लेकिन फिर भी यातायात पुलिस की ड्रेस पहनकर वह अवैध वसूली कर रहा था. फिलहाल फुलवारी शरीफ थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.