पटनाः राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 530 पुड़िया स्मैक (मार्फिन) के साथ नशे का कारोबार करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश का नाम मनीष कुमार बताया जाता है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कालोनी के पास स्मैक की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और नशे के कारोबारी को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ेंः Loot In Patna : पटना के अगमकुआं में दिनदहाड़े लूट, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 20 लाख 70 हजार अपराधियों ने लूटा
"यह बहुत बड़ी कामयाबी है. मनीष कई कांडो में फरार चल रहा था. वह फतुहा का रहने वाला है. वर्तमान में चांदमारी रोड कंकड़बाग थाना क्षेत्र में रहता है. गोलू कुमार भी फतुआ का रहने वाला है. अभिषेक उर्फ गोपाल जुड़ावनपुर जिला वैशाली का रहने वाला है. ये लोग जिस भी व्यक्ति को माल सप्लाई करते थे उन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."- संदीप सिंह, सिटी एसपी
कैसे हुई गिरफ्तारीः पुलिस को सूचना मिली थी कि कंकरबाग थाना क्षेत्र में मनीष स्मैक पैडलरों को डिलिवरी करने आनेवाला है. इस सूचना पर पुलिस ने बिना देर किये चारों तरफ घेरा बंदी लगा दी. उसके बाद आरएमएस कालोनी पहुंची. एक लग्जरी कार में ठाठ के साथ मनीष स्मैक की झोली लेकर बैठा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और तस्कर गोलू कुमार और गोपाल कुमार उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया है.
क्या-क्या हुआ बरामदः पुलिस ने तस्कर मनीष के पास से 590 पुरिया स्मैक बरामद किया जिसकी बाजार कीमत लगभग 3 लाख बतायी जा रही है. पुलिस ने उसके पास से 90 हजार कैश, 1 स्विफ्ट डिजायर कार और 2 महंगी बाइक बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष कंकड़बाग थाने में दर्ज तीन मामलों में वांटेड था. लंबे समय से फरार चल रहा था. सूत्रों की माने तो मनीष ने इस कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है.