पटना:बिहार में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के तीन शातीर लुटेरों को कोतवाली थाना पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है. इनमें से दो लुटेरा गिरोह के मुख्य सरगना हैं. ये लुटेरे अधिकारी बनकर लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
अधिकारी बनकर करते थे लूट: डीएसपी ने बताया कि "तीनों लुटेरे नालंदा के रहने वाले चंदन पासवान, रंजन पासवान और अनिल पासवान हैं. यह बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी बनकर अपनी गाड़ी में लोगों को बहला फुसलाकर बिठा लेते थे, उसके बाद उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाया करते थे. ऐसे तीन लुटेरे को कोतवाली थाने की पुलिस ने नालंदा से गिरफ्तार किया है."
कुछ दिन पहले की थी लूट:पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले ही राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में चिरैया टाल पुल के नीचे रईम नामक व्यक्ति अररिया जाने के लिए निकला था. इस दौरान चिरैया टाल पुर के नीचे अपराधी गाड़ी लगाकर बैठे थे और बहला फुसलाकर कर उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया. फिर उन्हें लूट कर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के ही वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ी से उतार दिया फरार हो गए. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस लगातार इन अपराधियों को ढूंढ रही थी.