बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Poster : 'मुझसे रंगदारी मांगी...जान मारने की दी धमकी'- घर के बाहर पोस्टर लगा मांगी सुरक्षा - पटना में घर के बाहर रंगदारी मांगने का पोस्टर

पटना में एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था. फोटो पर लिखा था कि मुझसे पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है या मेरे घर के बीचो-बीच 5 फीट का रास्ता मांगा जा रहा है और ऐसा नहीं करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम पीड़ित का घर पता उससे मुलाकात की तो उसने पूरी कहानी बतायी. पढ़ें, विस्तार से.

Patna Crime News
Patna Crime News

By

Published : Jul 5, 2023, 9:52 PM IST

पटना: राजधानी पटना में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. उसमें लिखा है कि मुझसे पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही है या मेरे घर के बीचो-बीच 5 फीट का रास्ता मांगा जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है तथा उनके बेटे को अपहरण करने की बात पोस्टर में लिखा है. पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: एडमिनिस्ट्रेटिव जनरल ऑफ बिहार से मांगी एक लाख की रंगदारी, पुलिस महकमे में हड़कंप

पोस्टर पर पुलिस ने लिया संज्ञानः राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 के रहने वाले अमित सिंह अपराधियों और दबंगों से परेशान होकर अपने घर पर एक पोस्टर लगाया है. जिस पर उन्होंने साफ साफ अपनी परेशानी लिखी है. जब इस बाबत ईटीवी भारत की टीम ने राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 में रहने वाले अमित सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने अपनी व्यथा बतायी. इसी दौरान राजीव नगर थाने की मोबाइल पुलिस के दो जवान भी पहुंचे थे.

सरकार से लगायी गुहारः अमित सिंह ने बताया कि "मैं 11 महीने से काफी परेशान हूं. अपराधी लगातार रेकी कर रहे हैं. जब भी मैं घर से निकलता हूं तो अपराधियों के द्वारा रेकी की जाती है. 11 महीने के दरमियान तीन बार मुझे धमकी भी दी गई है. मैं इसको लेकर थाने पर भी जा चुका हूं लेकिन कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं किया गया. हालांकि आश्वासन जरूर दिया गया था कि कुछ नहीं होगा. जाइए आप आराम से रहिए, लेकिन मैं काफी डरा सहमा हूं और सरकार से न्याय की गुहार के लिए मैंने अपने घर पर या पोस्टर लगा डाला है".

ABOUT THE AUTHOR

...view details