पटना:राजधानी पटना में आत्महत्या के मामले में एसपी ने कार्रवाई की है. एक शख्स को लोगों ने साइकिल चोरी के आरोप में रामनगरी से पकड़ा गया था जिसके बाद उसकी मार पिटाई कर राजीव नगर थाने को सुपुर्द किया गया था. मामला गुरुवार का है साइकिल चोरी करते रंगे हाथ सानू प्रताप को पकड़ा गया था, वहीं शख्स ने थाना परिसर में ही आत्महत्या कर ली. इस मामले में पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. दो दारोगा समेत एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार: बता दें कि गुरुवार को रामनगरी मोर से सानू प्रताप को साइकिल चोरी करते हुए रंगे हाथ स्थानीय लोगों ने पकड़ा लिया था. उसके बाद उसकी पिटाई भी की गई थी फिर उसे राजीव नगर थाने के हवाले कर दिया गया. इस मामले में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने बताया था किथाने में उसे हथकड़ी और रस्सा लगाकर बिठाया गया था उसी दौरान पुलिस से छुपकर वह भागने की फिराक में थाने के छत पर चला गया, जहां से उसने छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई.
"करीब 1:00 बजे दिन में सानू प्रताप को पकड़ा गया था. मेडिकल जांच के बाद थाने में रखा गया था. पुलिस अभिरक्षा से किसी तरह छिपकर थाने की छत पर जाकर भगाने के लिए छलांग लगा दी. इस दौरान चोट लगने से इसकी मौत हो गई."-कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, पटना