बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में चोर ने की आत्महत्या, थाने की छत से कूदकर दी जान, साइकिल चोरी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार - Patna News

Thief suicide in Patna: बिहार के पटना में साइकिल चोर ने आत्महत्या कर ली. लोगों ने साइकिल चोरी करते रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में चोर ने की आत्महत्या
पटना में चोर ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 8:23 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 7:28 PM IST

लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद

पटनाःबिहार के पटना में साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार चोर ने आत्महत्या कर ली. उसने थाने की छत से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना जिले के राजीव नगर थाने की है. मृतक की पहचान सानू प्रताप पिता मुन्ना कुमार के रूप में हुई है, जिसे गुरुवार को राजीव नगर थाना के रामनगरी मोर के पास साइकिल चोरी करते हुए पकड़ा गया था. इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

छत से कूदकर दे दी जानः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार को सानू प्रताप को कुछ लोगों ने साइकिल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा था. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लोगों से बचाकर थाना लायी थी. मेडिकल कराने के बाद उसे थाने में ही रखा गया था. बताया जा रहा है कि उसने शाम 5:00 के आसपास पुलिस की नजरों से बचकर छत पर चढ़ गया और वहां से छलांग लगा दी.

पहले भी जेल जा चुका था आरोपीः सूत्रों की माने तो आरोपी पहले भी जेल जा चुका था. नशे का आदी हो गया था, अगर नशा नहीं करता था तो घबराहट से अजीब-अजीब हरकत करता था. गुरुवार को साइकिल चोरी के आरोप में चंदन कुमार नामक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस आगे की कार्रवाई करने ही वाली थी कि इसी बीच इस तरह की घटना हो गई.

जांच में जुटी एफएसएल की टीमःघटना के बारे में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वॉयड की टीम के द्वारा जांच की जा रही है. इधर, इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है कि आखिर गिरफ्तार चोर को खुले में क्यों रखा गया था कि उसने छत पर चढ़कर इस तरह का कदम उठाया.

"करीब 1:00 बजे दिन में सानू प्रताप को पकड़ा गया था. मेडिकल जांच के बाद थाने में रखा गया था. पुलिस अभिरक्षा से किसी तरह छिपकर थाने की छत पर जाकर भगाने के लिए छलांग लगा दी. इस दौरान चोट लगने से इसकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. लापरवाही सामने आई है, जिसको लेकर जांच की जा रही है."-कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी, पटना

यह भी पढ़ेंःकटिहार में महिला सिपाही ने की आत्महत्या, चार महीने पहले बारसोई रेलवे थाने में हुई थी पोस्टिंग

Last Updated : Dec 29, 2023, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details