पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंदहैं. चोर बिना किसी भय के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर के पॉश इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित बेली रोड केशव पैलेस की है. जहां साड़ी शो रूम, कॉस्मेटिक शो रूम और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शो रूम में चोर ताले तोड़कर चोरी कर फरार हो गये. सचिवालय डीएसपी समेत शास्त्री नगर थाना प्रभारी एवं एफएसएल की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Patna Crime: पटना में फार्मेसी दुकान में चोरी, 50 नगद व सीसीटीवी का डीबीआर ले गए चोर
पटना में तीन दुकानों में चोरी:घटना के संबंध में बताया जा जाता है कि बेली रोड स्थित पिलर नंबर 18 के पास केशव पैलेस में ग्राउंड फ्लोर में स्थित राजस्थान साड़ी शो रूम दुकान को खोलने आए मालिक और कर्मियों जब वहां पहुंचे तो वहां का नजारा देख सबके होश उड़ गए. दरअसल चोरों ने एक दुकान नहीं बल्कि पास के तीन दुकान में चोरी की. जिसमें साड़ी शो रूम, कॉस्मेटिक शो रूम और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स शो रूम को निशाना बना कर उसके शटर के आधा दर्जन तालों को कटर से काट चोरी की है.