बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: दानापुर में अपार्टमेंट के तीन फ्लैट से लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना के दानापुर में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में एक अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़ लगभग तीन लाख की चोरी कर ली. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

दानापुर में फ्लैट से चोरी
दानापुर में फ्लैट से चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 8:34 AM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर रोड एसकेपूरम स्थित अवध रेडेंसियल अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर तीन लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिए. चोरों ने तीन फ्लैटों को आराम से खंगाल दिया और मौके से फरार हो गए. घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

ये भी पढ़ें-दानापुर में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, जानिए क्या कहता है पिछले 3 महीने का आंकड़ा

दानापुर में एक साथ तीन फ्लैट में चोरी: नगर में लगातार चोरी, छिनतई, लूट, बाइक चोरी, मोबाइल छीनने की घटना घट रही है. जिससे पुलिसिया गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. इस संबंध में अपार्टमेंट ब्लाक ए फ्लैट संख्या 401 निवासी और निजी कंपनी कर्मी अमितेश गौरव ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है.

सुने फ्लैट को चोर बना रहे निशाना: अमितेश ने बताया कि 8 सिंतबर को फ्लैट बंद कर पूरे परिवार बेगुसराय गये थे. 9 सितबर को अपार्टमेंट के गार्ड ने फोन पर सूचना दिया कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने के बाद जब फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरे पड़े हैं. गोदरेज व आलमीरा का भी लाॅक टूटा हुआ था.

"चोरों ने आराम से सभी कमरे समेत गोदरेज व आलमीरा खंगाल दिया. दीवान व लाॅकर में रखे दो सोने की अंगुठी और आधा किलो चांदी का सिक्का समेत कीमती सामान चोरों ने चोरी कर ले गए. फ्लैट संख्या 404 निवासी संजय कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है और ब्लाक बी के फ्लैट संख्या 203 निवासी और बिल्डर अवधेश के भी बंद फ्लैट का ताला तोड़कर आराम से सभी कमरे खंगाल दिया गया है. संजय और अवधेश को फोन पर सूचना दे दी गयी है और उनके आने के बाद चोरी का आंकलन के बारे में जानकारी मिलेगी."- अमितेश, पीड़ित

पुलिस ने कही मामले का खुलासा करने की बात: पिछले 31अगस्त को बेखौफ चोरों ने दिन दहाड़े थाना क्षेत्र के जजेज कॉलोनी के आंनद आवास आपर्टमेंट के फ्लैट संख्या 102 और 103 का ताला तोड़कर 66 हजार नगद और एक स्कूटी समेत 15 लाख की चोरी में आज तक पुलिस सुराग भी नहीं लगा सकी है. जबकि, सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद था. वहीं दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details