पटना: बिहार की राजधानी पटना में चोरी की वारदातथमने का नाम नहीं ले रहा है. सितंबर महीने में ही बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर रोड एसकेपुरम स्थित अवध रेसिडेंशियल अपार्टमेंट के तीन फ्लैट का ताला तोड़कर तीन लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया था. वहीं, इस बार उन्होंने गोला रोड़ निवासी रोजगार सेवक के घर को अपना निशाना बनाया है. पीड़ित के घर से 85 हजार नगद सहित 15 लाख के जेवरात की चोरी की गई है.
15 लाख के जेवरात भी ले उड़े:मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के पूर्वी गोला रोड़ स्थित रामनगरी रोड़ नंबर 5 निवासी रोजगार सेवक रामानंद प्रसाद के घर में चोरी की गई है. चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ 85 हजार नगद, 15 लाख के जेवरात समेत एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का कागजात क चोरी की है.
थाने में दिया लिखित शिकायत:वहीं, इस संबंध में गृहस्वामी रामानंद प्रसाद की पत्नी उषा देवी ने स्थानीय थाना में मकान मालिक अजय कुमार और उनकी पत्नी पर साजिश कर चोरी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है. दर्ज प्राथमिकी में उषा देवी ने बताया कि दीपावली के दिन अपने पति के साथ के छठ पर्व करने के लिए अपने पैतृक गांव चक्रदह गई थी. इस दौरान उन्होंने घर में ताला बंद कर दिया था.