बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में ठंड के साथ चोरी की घटना में इजाफा, प्रोफेसर के बंद घर में हुई चोरी - पटना में चोरी

पटना में ठंड बढ़ने के साथ चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है. राजधानी में एक प्रोफेसर के फ्लैट में चोरी की घटना सामने आई है. स्थानीय लोगों ने चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 9:16 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आए दिन चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी जा रही है. कभी लिफ्ट गैंग का आतंक, तो कभी घर में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. अपराधी कहीं न कहीं पुलिस की गश्ती पर भी सवाल लिया निशान खड़े हो रहे हैं. आए दिन बड़ी अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिए जाते हैं कि सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए तथा अपराध पर अंकुश लगाया जाए लेकिन फिर भी अपराधी घटना को अनजान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ठंड बढ़ते ही चोरी में इजाफा : इसी कड़ी में गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित ऑफिसर्स हॉस्टल कबूतर खाना में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. बता दें कि राजधानी में पटना पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े हुए हैं. बढ़ते ठंड के बीच बंद घरों में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां विगत दो दिनों में चोरों ने उत्पात मचाया है.

प्रोफेसर के बंद घर में चोरी : मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित कबूतर खाना के सरकारी फ्लैटों में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर प्रभा देवी के सरकारी आवास के बंद फ्लैट 202 को चोरों ने निशाना बना कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात, कैश और सामानों पर बुधवार को चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. घटना की जानकारी पीड़ित प्रोफेसर प्रभा देवी को कॉलेज से वापस घर आने पर पता चला.

परिसर में रहता है नशेड़ियों का जमावड़ा : इसके बाद आनन फानन में कोतवाली थाने को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है. आस पास के लोगों की माने तो सरकारी परिसर में हमेशा नशेड़ियों और शराबियों का अड्डा बना रहता है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय फ्लैट निवासियों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले में चोरों की तलाश में जुटी है. वहीं अगर हम बात करें तो आए दिन ऑटो लिफ्टर गैंग भी आप काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.

महिला से लाखों के गहने की छिनतई : आज दिनदहाड़े शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित बेली रोड में अपराधियों ने महिला को ऑटो में बैठकर उसके लाखों रुपए के गहने और ₹5000 कैश छीन कर फरार हो गए. कबूतर खाने में रहने वाले स्थानीय लोगों की माने तो आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस कारण हम लोग काफी डरे सहमे रहते हैं. अगर कहीं घूमने जाने का भी मन होता है तो घर में डर से ताला बंद कर नहीं जा पाते हैं.

वहीं पुलिस की माने तो पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खाना जा रहा है तथा एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि "पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."

ये भी पढ़ें : कंपनी का मैनेजर ही निकला चोर, नकली चाबी बनाकर उड़ाए थे 36 लाख, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details