पटना: बिहार की राजधानी पटना में आए दिन चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दी जा रही है. कभी लिफ्ट गैंग का आतंक, तो कभी घर में चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. अपराधी कहीं न कहीं पुलिस की गश्ती पर भी सवाल लिया निशान खड़े हो रहे हैं. आए दिन बड़ी अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिए जाते हैं कि सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए तथा अपराध पर अंकुश लगाया जाए लेकिन फिर भी अपराधी घटना को अनजान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ठंड बढ़ते ही चोरी में इजाफा : इसी कड़ी में गुरुवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित ऑफिसर्स हॉस्टल कबूतर खाना में दिनदहाड़े चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए. बता दें कि राजधानी में पटना पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़े हुए हैं. बढ़ते ठंड के बीच बंद घरों में चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां विगत दो दिनों में चोरों ने उत्पात मचाया है.
प्रोफेसर के बंद घर में चोरी : मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित कबूतर खाना के सरकारी फ्लैटों में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जहां बताया जा रहा है कि महिला प्रोफेसर प्रभा देवी के सरकारी आवास के बंद फ्लैट 202 को चोरों ने निशाना बना कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात, कैश और सामानों पर बुधवार को चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. घटना की जानकारी पीड़ित प्रोफेसर प्रभा देवी को कॉलेज से वापस घर आने पर पता चला.