बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिलीवरी एजेंट की नौकरी छूटी तो बन गया चोर, 20 हजार रुपये कैश के साथ गिरफ्तार - पटना में चोरी

राजधानी पटना में चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है. आरोपी के पास से चोरी का 20 हजार रुपया कैश, सोने का मंगलसूत्र और एक अंगूठी बरामद हुआ है. वह एक कंपनी डिलीवरी एजेंट का काम करता था. बताया जाता है कि नौकरी छूट जाने के बाद वह चोरी करने लगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 7:15 PM IST

थाना प्रभारी का बयान

पटना : बिहार में जारी ठंड के बीचचोरी की वारदातमें वृद्धि होती है. ऐसे में वरीय अधिकारियों के आदेश पर सभी थानों की गश्ती टीम को सख्त हिदायत दी जाती है कि पेट्रोलिंग कर घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया है. उसी कड़ी में ताजा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के राम नगर इलाके में किराए के मकान में रहने वाले राजनाथ ओझा के बंद घर में चोरी की घटना का मामला सामने आया है.

सोमवार को दर्ज हुई थी चोरी की प्राथमिकी : पीड़ित राजनाथ ओझा ने सोमवार को 20 हजार कैश, सोने का मंगलसूत्र, 1 सोने की अंगूठी के चोरी होने का आवेदन जक्कनपुर थाना में दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए महज 12 घंटे अंदर चोर सहित चोरी किए सामानों को बरामद कर लिया. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद गश्ती टीम को अलर्ट पर रखा गया था और चोरों की तलाश शुरू करके दी गई थी.

"जक्कनपुर थाना क्षेत्र के एक मंदिर में संदिग्ध अवस्था में दिखे एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और उसकी जांच की गई. इस दौरान उसके पॉकेट से 20000 चोरी किये गए कैश के साथ-साथ चोरी के आभूषण बरामद की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि बीते 7 तारीख को चोरी की घटना को अंजाम उसी ने दिया था और भगाने की फिराक में देर रात होने की वजह से मंदिर परिसर में ही सो गया था."- अजीत कुमार टिंकू, थाना प्रभारी, जक्कनपुर

नौकरी छूटने के कारण कर रहा था चोरी :थाना प्रभारी ने बताया कि उसके पास से तीन अन्य मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसके बारे में पुलिस पता लग रही है. पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह पहले ऑनलाइन कंपनी में डिलीवरी एजेंट का काम करता था और काम छूटने की वजह से वह चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था. दरअसल, वह अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आरोपी युवक राहुल कुमार उर्फ उज्ज्वल है.

ये भी पढ़ें : कंपनी का मैनेजर ही निकला चोर, नकली चाबी बनाकर उड़ाए थे 36 लाख, पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details