बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: बहादुरपुर से छात्र का अपहरण मामले का खुलासा, साजिश के तहत दोस्त की हत्या, 3 गिरफ्तार - kidnapped and murdered by his friend

पटना में हुए छात्र अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. दोस्त ने साजिश के तहत छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

छात्र की हत्या मामले का खुलासा
छात्र की हत्या मामले का खुलासा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 1:31 PM IST

पटना:राजधानी पटना में सितंबर महीने में जनरल कंपटीशन की तैयारी करने वाले एक छात्र का अपहरण हो गया था. कई दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. 23 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि युवक का अपहरण कर लिया गया है उसके पिता से 20 लाख की फिरौती की मांग की गई है. वहीं रकम नहीं देने पर युवक की हत्या करने की भी बदमाशों ने धमकी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच कई दिनों तक कोई पता नहीं चला. अब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है. दोस्त ने ही साजिश के तहत अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-Patna Crime News: स्कूल के छात्र का अपहरण, 3 घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार

दोस्त ने की दोस्त की हत्या: पटना में रहकर कंपटीशन की तैयारी करने वाले छात्र मो. अली की दोस्त ने ही अपहरण कर हत्या कर दी. वहीं बदमाशों ने मृतक के पिता से करीब 50 हजार रूपये भी ले लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बदमाशों ने छात्र का अपहरण कर उसके पिता से 20 लाख की फिरौती की मांग की. वहीं नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि छात्र के पिता ने 50 हजार रुपए किडनैपर के कहने पर अपने बेटे के खाते में डाले भी थे, फिर भी छात्र का कोई पता नहीं चला. पुलिस ने अनहोनी की आशंका जताई और मामले की जांच शुरू कर दी.

युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार: पुलिस ने इस मामले में कुल तीन अपराधियों को पटना, पूर्णिया और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. पुरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि अपहरण की सूचना पटना पुलिस को 23 तारीख को बहादुरपुर थाना में मृतक के पिता द्वारा अपहरण और 20 लाख के फिरौती की शिकायत दर्ज करवाया गया था. इस मामले की तहकीकात में पता चला की युवक का अपहरण साजिश के तहत 16 सितंबर को किया गया और उसे पटना से पूर्णिया ले जाया गया था. वहीं, आशंका है कि17 सितंबर को पूर्णिया में पहचान छुपाने को लेकर अपहर्ताओं द्वारा अपहृत की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में डंप कर दिया गया.

पटना में तैयारी करता था छात्र: इधर, अपराधी युवक के फोन से ही 20 लाख की मांग कर रहे थे. अपहृत के पिता द्वारा 50 हजार रकम की अदायगी अपहृत मो. अली के खाते में कर दिया. जिसकी निकाशी बदमाशों ने एटीएम के माध्यम से कर ली. इधर, पटना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से पूर्णिया तक टीम को भेजा. जहां पूर्णिया से एक, पटना से एक और को बिहार पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पकड़े गये सभी लोग छात्र ही थे, जो एक साथ पटना में रहकर तैयारी करते थे.

पुलिस ने मामले का किया खुलासा: पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और सूचना संकलन और परिजनों व साक्षियों से पूछताछ एवं तकनीकी वैज्ञानिक अनुसंधान से पूर्णिया के रहने वाले मो. अली असगर के दो दोस्त मो. साहिल अंजुम को पटना से गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से मोहम्मद अली का एक एटीएम कार्ड, देसी पिस्तौल दो, दो मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं मो नावेद राजा को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि मोहम्मद अली की हत्या कर दी है. इधर, पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में एक लावारिस लाश भी पुलिस ने बरामद किया था. आशंका है कि हो सकता है कि वह मोहम्मद अली का शव हो, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.

"17 तारीख से इनका बेटा गायब था और फोन पर पैसा मांगा जा रहा था. अपहरण किए जाने की सूचना दी जा रही थी. युवक का नाम अली असगर था. 23 सितंबर को थाने की सूचना मिली. 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई. दो तीन जगह हमारी टीम पहुंची. जहां से पूछताछ में पता चला कि दो-तीन लड़के उसके संपर्क में थे और वो सभी गायब हैं. जांच में पता चला कि दो दोस्त और एक तीसरे युवक ने साजिश के तहत अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर दी. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है."- संदीप सिंह, ईस्ट एसपी, पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details