बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: कॉमर्स कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण, पिता से फोन कर मांगी 5 लाख की फिरौती

बिहार के पटना में छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. अपराधियों ने परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी है. परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में छात्रा का अपहरण
पटना में छात्रा का अपहरण

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 8:01 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 10:46 AM IST

पटनाःबिहार के पटना में छात्रा का अपहरण के बाद परिजनों सेफिरौती मांगी गयी है. मामला जिले के फुलवारी शरीफ का बताया जा रहा है. कपड़ा दुकानदार की बेटी का अपहरण किया गया है. परिजनों के अनुसार छात्रा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पढ़ती है. रोज की तरह छात्रा कॉलेज गई थी, लेकिन देर शाम जब कॉलेज से घर नहीं लौटी तो परिजनों को आशंका हुई.

Read more at:Motihari Crime : जिस बेटी के लाश की पिता ने की थी शिनाख्त, उसे पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद किया

5 लाख फिरौती मांगीः देर शाम छात्रा के पिता के मोबाइल पर अनजान नंबर से 5 लाख की फिरौती मांगी. जिसकी सूचना पटना के फुलवारी थाने में दर्ज कर दी गई है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बता दें कि पटना में फिर एक बार छात्रा का अपहरण से इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. हालिया दिनों में ही पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र में सोना व्यवसाय के पुत्र का अपहरण किया गया था, हालांकि पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया था.

कॉलेज से नहीं लौटी छात्राः एक बार फिर दुकानदार की बेटी का अपहरण किया गया है. छात्रा के पिता सदर बाजार में कपड़ा का दुकान चलाते हैं. परिजनों के मंगलवार की सुबह दुकानदार अपने बेटी को कॉलेज छोड़ने के लिए गए थे. इसके बाद दुकान चले गए. देर शाम घर आने पर पता चला कि बेटी कॉलेज से नहीं आई है. उसी वक्त फोन कर फिरौती मांगी गई. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है.

छापेमारी में जुटी पुलिसः हालांकि पुलिस के अनुसार अपहरण के साथ-साथ प्रेम प्रसंग की भी बातें सामने आई है. फिरौती की मांग को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है. जिस नंबर से फिरौती की रकम का मांगी गई है, पुलिस उसका टावर लोकेशन निकाल कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कह रही है. इधर, परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. इधर, फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

"एक कॉलेज छात्रा का अपहरण का मामला सामने आया है. परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है. परिजनों से फिरौती की मांग हो रही है. पहलू पर तहकीकात की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."-सफीर आलम, थाना प्रभारी, फुलवारी शरीफ

Last Updated : Sep 20, 2023, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details