पटना: बिहार में इन दिनों सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेज रफ्तार के कारण आए दिन किसी ना किसी की मौत की खबर सामने आ रही है. इसी क्रम में ताजा मामला पटना से सामने आ रहा. जहां मनेर में तेज रफ्तार अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम: घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. तो वहीं, आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
घर वालों के बीच मचा कोहराम:मिली जानकारी के अनुसार, मनेर थानाक्षेत्र के दोस्तनगर गांव के पास एनएच 30 पर अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. इधर युवक की मौत की घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों के बीच कोहराम मच गया।
बाइक में मारी जोरदार टक्कर:बताया जा रहा कि मनेर थानाक्षेत्र के जीवराखन टोला गांव निवासी रामबाबू राय का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार किसी काम से अपनी बाइक से पटना गया हुआ था. वह काम कर गुरुवार देर रात वापस घर लौट रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए फरार हो गया. घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
थानाध्यक्ष ने संभाला मोर्चा:वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. जहां आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया. लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया और शव को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
"मनेर थाना क्षेत्र के दोस्त नगर के पास अज्ञात बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया गया है. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है." - संजय शंकर, मनेर थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत