लखीसरायः बिहार के लखीसराय में हत्या का मामला (murder in lakhisarai) सामने आया है. एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. घटना जिले के मेदनीचौकी थाना अतंगर्त देवघरा चांदटोला गांव की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःMadhubani Crime: अज्ञात व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला को उतारा मौत के घाट, सोई अवस्था में गला रेत कर की हत्या
आरोपी मौके से फरारः मृतका की पहचान पुतुल देवी के रूप में हुई है. बेटे नंदू महत्तो ने 5 हजार की मांग की थी. मां ने रुपए देने से इंकार किया तो नंदू आक्रोशित हो गया. इसके बाद उसने रॉड से अपनी मां को पीट पीटकर घायल कर दिया. घर में हल्ला होने पर बगल के लोग पहुंचे तो आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया. लोगों ने आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के मंझले बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
"छोटे भाई नंदु महतों मां से बैंक में रखे पैसे से पांच हजार रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने को लेकर मां और भाई में झंगड़ हुआ था. मारपीट होने लगा तो हम बचाने के लिए गए तो मेरे साथ भी मारपीट की गई, जिससे मैं जख्मी हो गया. मां को रड से पीट पीटकर घायल कर दिया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई."-मृतका का मंझला बेटा
छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार है. महिला की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतका के बेटे ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"पुतुल देवी की हत्या हुई है. मृतका बेटी की शादी को लेकर बैंक मे पांच लाख रुपए रखी हुई थी. छोटे पुत्र नंदु महत्तो चाहता था कि उसे कुछ रुपए मिल जाए, लेकिन महिला ने मना किया तो उसने मारपीट कर बेहोश कर दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय