रोहतास:बिहार के रोहतास में पिता पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. मामला रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां पाली रोड में मोटर पार्ट्स व्यवसायी पिता एवं पुत्र का अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. डेहरी नगर क्षेत्र के जीटी रोड सोन नदी के पुल के पास से शनिवार रात लगभग आठ बजे मो.अख्तर और उनके पुत्र महताब का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Rohtas Crime : शौच को जा रही नाबालिग को जबरन खंडहरनुमा मकान में ले गया, फिर बनाया हवस का शिकार
सोन नदी के पुल के पास से अगवा :घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पिता-पुत्र को फिरौती के लिए उठाए जाने की भी बात सामने आ रही है. पिता-पुत्र औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के हेतमपुर सिरिस के निवासी हैं. शनिवार की रात दोनों डेहरी में अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने दोनों का अपहरण कर लिया.
बाइक सोन नदी के पुल पर मिली:पुलिस टीम बनाकर गायब पिता पुत्र की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. दोनों को डेहरी से अपनी दुकान बंद कर गांव लौटते समय रात्रि में अगवा कर लिया गया है और उनकी बाइक सोन नदी के पुल पर लावारिस हालत में मिली है. परिजनों ने पुलिस को डेहरी व सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण थाना को घटना की सूचना दी है.
"मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मामला सेंसटिव होने के कारण फिलहाल किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है. उचित कार्यवाही की जा रही है."- शुभांक मिश्रा, एएसपी, डेहरी