बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 9 लाख की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, आटो भरकर हो रही थी सप्लाई - पटना में बरामद शराब

बिहार में शराबबंदी है. बावजूद इसके प्रदेश में लगातार शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में पटना पुलिस ने आटो से 9 लाख की शराब की बरामदगी की है. इसके साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना में बरामद शराब
पटना में बरामद शराब

By

Published : Jul 11, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 10:30 PM IST

पटना में बरामद शराब

पटना:राजधानी पटना एक बार फिर शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. इस बार करीब 80 कार्टन विदेशी शराब की बरामदगी की गई है, जिसकी कीमत अनुमानित तौर पर 9 लाख के करीब आंकी जा रही है. मामला पटना के गर्दनीबाग स्थित अनिशाबाद गोलंबर के पास का है. जहां पुलिस को सफलता मिली. बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद अबैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पुलिस की पैनी निगाह उन तस्करों पर बनी हुई है.

ये भी पटना: Liquor Ban In Bihar : पटना में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप धराई.. ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार

पटना में बरामद शराब:जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आटो से शराब की तस्करी हो रही है. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने जब आटों को रुकवाया गया. जब आटो की तालाशी ली गई तो उसमे उड़ीसा निर्मित 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया. पुलिस ने आटो के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. चालक ने पुलिसिया पूछताछ में बताया है की वह झारखण्ड से उड़ीसा निर्मित शराब की खेप लेकर आ रहा था.

समस्तीपुर में करनी थी डिलेवरी: गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि शराब की खेप के पटना सड़क मार्ग के रास्ते समस्तीपुर डिलेवरी देने जा रहे थे. आटो पर उड़ीसा निर्मित 80 पेटी अंग्रेजी शराब मिला है. इससे पहले भी पुलिस ने कई शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.

"हम लोगों को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब आटो से तस्करी हो रही है. हम लोग वाहन चेकिंग के दौरान बंद आटो में 80 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है वही इस तस्करी से जुड़े पुरे तार को खंगालने में जुटी है"-अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर, गर्दनीबाग थाना

Last Updated : Jul 11, 2023, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details