पटना:राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतर जिला शटर कटवा गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 10 मोबाइल के साथ एक टैब भी बरामद किया गया है. ये लोग ज्यादातर मोबाइल दुकान की शटर काटकर मोबाइल चुरा लिया करते थे. हाल में ही पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र और श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान के शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
मोबाइल दुकान में चोरीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को पटना के जक्कनपुर मीठापुर बी एरिया में मां शीतला इंटरप्राइजेज मोबाइल शॉप में रात को शटर काटकर चोरी की घटना को दिया अंजाम गया था. दुकान से 30 नए मोबाइल, टैब सहित कई अन्य सामान की चोरी हुई थी. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जुलाई महीने में भी क्षेत्र में मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी थी.
"शटर कटवा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों के आयुष कुमार, अंजनी कुमार और गोलू कुमार हैं. ये सभी पटना जिला के रहने वाले हैं. इन पर पटना के शास्त्री नगर, श्री कृष्णा पुरी, मेहंदी गंज,जक्कनपुर तथा नालंदा के बिहार शरीफ मं भी कई मामले दर्ज हैं."- स्वीटी सहरावत, एएसपी, सदर पटना