पटना में गोली मारकर हत्या पटनाःबिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी गई. घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ढ़ीवड़ा की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सिर में गोली मारीः मृतक की पहचान धनरूआ थाना क्षेत्र के रमणी बिगहा निवासी रामानंद सिंह का पुत्र 55 वर्षीय विनय कुमार सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक का भाई ने बताया कि हम लोग को जानकारी मिली कि भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक के सिर में गोली लगी है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, शाहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सोनू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रहे हैं.
"शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोली सिर में लगी है. अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है ताकि अपराधी की पहचान हो सके. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्याकांड का जल्द ही उद्वेदन कर लिया जाएगा."-सोनू कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, शाहपुर
दो गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशतःएक ही थानाक्षेत्र में यह दूसरी घटना है. शनिवार की शाम ही शाहपुर थानाक्षेत्र के मुबारकपुर में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. युवक को पेट और हाथ में गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है. 24 घंटे के अंदर एक ही थानाक्षेत्र में दो गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. इधर, पुलिस दोनों घटना की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःपटना में दोस्त ने अपने दोस्त को मारी गोली, कुछ दिन पहले ही मिली थी धमकी