मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान युवक को गोली मारी जाने का मामला सामने आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिघरा की बतायी जा रही है. युवक की पहचान सकरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बहनगरी निवासी होरिल साह का पुत्र राजेश साह (40) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे खून से लथपथ बैरिया स्तिथ निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. नाजुक स्थिति में उसका इलाज चल रहा है.
बाइक लूट के दौरान गोलीबारीः राजेश कुमार कच्ची पक्की स्थित किराए के मकान में रहता है. रूपण पट्टी चौक के समीप उसकी मोबाइल दुकान है. दुकान बंद कर रात 9 बजे के आसपास कच्ची पक्की स्थित डेरा लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर राजेश को घेर लिया और बाइक की चाबी मांगने लगा. चाबी देने से इंकार किया फायरिंग कर दी. राजेश के पेट में बाए तरफ गोली लग गई.
पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्तीः गोली लगने के बाद राजेश वहीं सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. अपराधी मौके से फरार हो गए, हालांकि बाइक नहीं लूट पाए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने मामले की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी. सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को उठाकर बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.