बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दो झोपड़ीनुमा दुकान में लगी आग, दो लाख की संपत्ति जलकर राख, दुकानदार झुलसा - पटना न्यूज

Fire In Patna: पटना के दानापुर स्थित दो झोपड़ीनुमा दुकान जलकर राख हो गई .इस अगलगी में किराना दुकानदार भी चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. हादसे में दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 3:46 PM IST

पटना: बिहार में ठंड आते ही अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रह है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां जिले के दानापुर स्थित सगुना-खगौल रोड में मौजूद दो झोपड़ीनुमा दुकान जलकर राख हो गई .इस अलगी में किराना दुकानदार नंदु साव भी चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया.

दुकान में सो रहा था दुकानदार: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड स्थित गुमटी और झोपडीनुमा दुकान में आग लगाने से करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. वहीं दुकान में सो रहे दुकानदार नंदू साव झुलस जाने से जख्मी हो गया है. जख्मी नंदू को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, सगुना मोड पर खड़ी 112 डायल की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया.

डायल 112 ने बुलाई दमकल गाड़ी:जख्मी नंदू साव ने बताया कि बीते देर रात अचानक गुमटी और झोपडीनुमा दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटे तेज हो गई. इस दौरान वह झोपडी में सो रहा था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह इसमें झुलस गया. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि 112 डायल की सूचना पर पुलिस पहुंची और दमकल गाडी को बुलाया गया. तब जाकर आग पर काबू पाया गया है. इस अगलगी में करीब दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

"सगुना मोड़ स्थित दो दुकान में बीती रात आग लग गई थी. पीड़ित जख्मी दुकानदार नंदु साव ने आवेदन दिया हैं. आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास जारी हैं." - सम्राट दीपक, दानापुर थाना अध्यक्ष

इसे भी पढ़े- Patna News: पटना में कबाड़ दुकान में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए घरों से गैस सिलेंडर लेकर भागने लगे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details