बिहार

bihar

Patna Crime : मोबाइल व्यवसायी की हत्या मामले का खुलासा.. 7 आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2023, 5:59 PM IST

पटना में मोबाइल व्यवसायी की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार कर लिये गए. नालंदा के रहने वाले व्यवासायी की 24 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में व्यवसायी हत्या मामले में सिटी एसपी का बयान

पटना: बिहार की राजधानी पटना में हत्या मामले का खुलासा हुआ है. 24 जुलाई को व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोबाइल कारोबारी रमेश कुमार को कदमकुंआ थाना क्षेत्र के नागा बाबा ठाकुरबाड़ी के पास दिनदहाड़े गोली मारी गई थी. इस मामले में सात सुपारी किलर को गिरफ्तार किया गया है. पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी.

ये भी पढ़ें : Live Murder Video: पटना के बीच बाजार में युवक को खदेड़कर बैक टू बैक मारी 5 गोली

गिरफ्तार अपराधियों के पास मिले हथियार: घटना के बाद पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी और जगह-जगह छापेमारी हो रही थी. इसी बीच पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक और 38,900 रुपये कैश बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के ऊपर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. सभी अपराधी पटना जिले के ही रहने वाले हैं. इसमें मो. बिलाल, मो. परवेज, मो. गुलरेज, अमित सागर, मो. शहजाद हुसैन और मो. इम्तियाज शामिल हैं.

"घटना में शामिल 9 में से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है. अपराधियों ने छह लाख रुपये की सुपारी लेकर घटना को अंजाम दिया था."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, पटना

राजधानी में बढ़ गई हैं आपराधिक घटनाएं : बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. अभी 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास बीजेपी नेता सह पार्षद पति निलेश मुखिया को गोली मार दी गई थी. पटना इलाज के दौरान हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया. वहीं एक सप्ताह पहले नालंदा के मोबाइल व्यवसायी रमेश की हत्या कर दी गई थी. इस घटना का अब खुलासा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details