पटना: बिहार के पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, हटिया से पटना आने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में टीटीई और आरपीएफ जवान के बीच मारपीट हुई है. बताया जाता है कि फतुआ स्टेशन पर सिविल ड्रेस में चढ़े आरपीएफ के जवानों ने ही टीटीई को पीटा है. पीड़ित टीटीई ने इसकी लिखित शिकायत अपने वरीय पदाधिकारी से की है.
ये भी पढ़ें : Patna News: IAS अधिकारी से सेनेटरी पैड मांगने पर वायरल हुई रिया को मारकर टीसी ने मुंह सूजा दिया, जानिये क्यों
पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की घटना : पीड़ित टीटीई निरंजन कुमार है. निरंजन ने बताया कि मेरी ड्यूटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में थी. ट्रेन हटिया से पटना आ रही थी. इसी दौरान फतुआ में मेरे साथ आरपीएफ जवानों ने मारपीट की. उसने बताया कि किसी तरह ट्रेन में सवार यात्रियों ने मेरी जान बचाई. टीटीई ने आरोप लगाया कि आरपीएफ जवान की पिटाई से मेरे सीने में काफी दर्द हो रहा है और चेहरे पर भी चोट लगी है.
"फतुहा स्टेशन पर दो लोग ट्रेन में चढ़े. टिकट मांगने पर दोनों ने खुद को आरपीएफ का जवान बताया और कहा तुम टिकट मांगने वाले होते कौन हो. इसके बाद बदतमीजी भी करने लगे. मैंने जब अपना आई कार्ड दिखाया, इसके बावजूद गाली देने लगे और थप्पड़ जड़ दिया".-निरंजन कुमार, पीड़ित टीटीई
सिविल ड्रेस में थे आरपीएफ जवान : टीटीई ने बताया कि दो लोग थे. दोनों लोग ड्रेस में नहीं थे और आई कार्ड भी नहीं था. मैं पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में अकेला था. जिसका नतीजा है कि मुझे पीटा गया. तीन रेल यात्री ने विटनेस के रूप में मुझे लिखित दिया है. ताकि मैं अपने वरीय अधिकारी को लिखित शिकायत कर सकूं. टीटीई निरंजन कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर हम आरपीएफ कमर्शियल कंट्रोल, दानापुर एसीएम साहब को फोन करके इसकी जानकारी दी है.
पोस्ट प्रभारी ने कराया समझौता : निरंजन कुमार ने कहा कि पटना जंक्शन पर आफ पोस्ट प्रभारी के पास उन दोनों जवान के साथ हम गए, लेकिन पोस्ट प्रभारी ने मामले को गोल मटोल कर दिया और कहा गया कि जो हुआ उसको भूल जाइए. आरपीएफ और टीटीई दोनों रेलवे के कर्मचारी हैं. हालांकि आरपीएफ की तरफ से जानकारी नहीं दी जा रही है कि दोनों जवान कहां पर तैनात है. पटना आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि "इस मामले में दोनों के बीच समझौता करा दिया गया है".