पटना: बिहार की राजधानी में मौजूद पटना जंक्शन टिकट दलालों का अड्डाबना हुआ है. यहां आए दिन दलाल यात्रियों को दोगुने दाम पर टिकट बेचते हुए दिख जाते हैं. ऐसे में आरपीएफ कार्रवाई तो करती है, लेकिन कई बार ये दलाल मौके से फरार हो जाते हैं. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो पाया. पटना जंक्शन पर आरपीएफ ने एक दलाल को दबोच लिया है.
पटना जंक्शन से पकड़ाया दलाल:मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने टिकट दलाल को पटना जंक्शन से पकड़ा है. जहां उसके पास से कई आरक्षित टिकट बरामद किया गया है. टिकट दलाल रेल यात्रियों को दोगुने दाम में बेचने का काम करता था. टिकट दलाल का नाम प्रकाश बताया जा रहा है, जो भोजपुर का रहने वाला है.
ट्रेनों में भीड़ को देखते चलाया जा रहा अभियान:दरअसल, स्टेशन पर मौजूद दलालों को पकड़ने के लिए आरपीएफ अभियान चला रही हैं. आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार तथा सीनियर कमांडेंट दानापुर के निर्देशन पर छठ पूजा समापन के बाद ट्रैनों में होने वाली भीड़ को देखते अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पटना जंक्शन आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रशांत चौधरी द्वारा पटना जंक्शन के टिकट काउंटर से एक दलाल को पकड़ा गया. उसके पास से आरक्षित टिकट रिक्विजिशन फॉर्म व एक तत्काल काउंटर टिकट बरामद किया गया है.
रेल यात्रियों से लिए जाते दोगुने दाम:बताते चले कि टिकट दलाल रेल यात्रियों को दुगने दाम में कन्फर्म टिकट बेचने का काम करते है. पटना जंक्शन आफ पोस्ट प्रभारी का मानना है कि टिकट दलाल 2 महीने पहले ही टिकट कटवा लेते हैं. इस टिकट के लिए रेल यात्रियों से दोगुने दाम लिए जाते हैं. रेल यात्रियों को जाना जरूरी होता है इसलिए वह लोग दोगुने दाम में भी टिकट ले लेते हैं. ऐसे लोगों पर नकल कसने के लिए पटना जंक्शन पर टिकट काउंटर से लेकर ई-टिकट काटने वाले दुकानों पर भी नजर बनाकर रखा जाता है.
इसे भी पढ़े- सिवान में रेल टिकट में बड़ा खेल, दलालों का टिकट काउंटर पर है कब्जा