पटना: बिहार की राजधानी पटना में रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 18 नाबालिग बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि तस्करों द्वारा बच्चों को मजदूरी कराने के लिए बिहार से सूरत ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया है.
गुवाहाटी उधना एक्सप्रेस से किया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अनुसार, पाटलिपुत्र स्टेशन पर गुवाहाटी उधना ट्रेन में आरपीएफ द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान 6 बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 18 बच्चों को उन तस्करों से मुक्त कराया गया है. इस संबंध ने पाटलिपुत्र आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि बचपन बचाओ आंदोलन के कर्मियों ने सूचना दी थी की ट्रेन नंबर 05679 गुवाहाटी उधना एक्सप्रेस से कुछ बाल तस्कर नाबालिग बच्चों की तस्करी कर रहे है. जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने बचपन बचाओ आंदोलन कर्मियों के साथ मिलकर उक्त ट्रेन में छापेमारी की. जहां बोगी संख्या S1, S2, S3, ST और S6 से 6 बाल तस्कर को दबोचा गया.
"बचपन बचाओ आंदोलन के कर्मियों ने हमे बच्चों की तस्करी होने की सूचना दी थी. जिसपर आरपीएफ और कर्मियों ने मिलकर कार्रवाई करते हुए 6 तस्करों को दबोचा. वहीं, इस दौरान 18 नाबालिग बच्चों को मुक्त भी कराया गया." - शंकर अजय पटेल, पाटलिपुत्र आरपीएफ प्रभारी.