बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंकड़ों के जरिए समझिए बिहार में 'दागदार राजनीति' की पूरी दास्तां - बिहार में साक्षर विधायक

2015 विधानसभा चुनाव में भरे गए नामांकन पद के आधार पर दागी विधायकों के मामले में आरजेडी आगे हैं, वहीं जेडीयू करोड़पति विधायकों के मामले में सबसे आगे हैं.

bihar assembly election
bihar assembly election

By

Published : Sep 16, 2020, 6:28 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों तैयारियों में जुट गए हैं. इसके साथ ही पार्टियों का एक-दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. हर बार चुनाव में कुछ मुद्दों पर पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर छींटाकशी करती है.

आगामी चुनाव के साथ ही कई अहम मुद्दे फिर सामने आ रहे हैं. 2015 की एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई विधायक करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं दागी विधायकों के मामले में भी कोई राजनीतिक दल पीछे नहीं है.

आरजेडी कार्यालय

2015 एडीआर की रिपोर्ट
चुनाव के पहले भरे जाने वाले नामांकन पत्र में उम्मीदवारों को अपने एजुकेशनल क्वालीफिकेशन, खुद के ऊपर दर्ज मामले या किसी तरह का आपराधिक इतिहास और अपनी कुल संपत्ति का ब्यौरा देना पड़ता है. साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था उसके आधार पर एडीआर की रिपोर्ट में कई खुलासे हुए.

बिहार बीजेपी कार्यालय

किस दल के कितने दागी विधायक?
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक बिहार में दागी विधायकों के मामले में सबसे आगे राष्ट्रीय जनता दल है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे नंबर पर जेडीयू और चौथे नंबर पर बीजेपी है.

बिहार विधानसभा
पार्टी दागी विधायक
आरजेडी 41%
कांग्रेस 40%
जेडीयू 37%
बीजेपी 35%

बिहार के करोड़पति विधायक
बिहार में संपत्ति के मामले में सबसे ज्यादा करोड़पति विधायक जेडीयू में हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे नंबर पर आरजेडी और चौथे नंबर पर बीजेपी के विधायक हैं.

पार्टी करोड़पति विधायक
जेडीयू 73%
कांग्रेस 68%
आरजेडी 63%
बीजेपी 61%
कुल 67%

बिहार में साक्षर विधायक
विधायकों के एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में भी एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है. बिहार के कुल विधायकों में से 134 विधायक ग्रेजुएशन से ज्यादा पढ़े हैं, जबकि 96 विधायक ग्रेजुएट हैं. साथ ही नौ विधायक सिर्फ साक्षर श्रेणी में आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details