बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध, सिर्फ शराब माफियाओं को पकड़ने में व्यस्त है पुलिस - बिहार अपराध रेट

बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है. वहीं पुलिस अधिकारी सिर्फ शराब तस्करों को पकड़ने में लगी है. कुछ मामलों को छोड़कर ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

crime rate increased in bihar
crime rate increased in bihar

By

Published : Dec 30, 2020, 4:50 PM IST

पटना: बिहार में दिन-प्रतिदिन अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक महीने में 4 बार बिहार में बढ़ रहे अपराध, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक कर चुके हैं. इसके बावजूद भी अपराध पर लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से लगातार अभियान चलाकर शराब तस्करों को जरूर पकड़ा जा रहा है. लेकिन अपराधी इनकी पहुंच से काफी दूर हैं.

लूटकांड का आरोपी गिरफ्तार
राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अपराधियों का हौसला लगातार बुलंद होता दिख रहा है. कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो, ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. मिल रही जानकारी के अनुसार, मुंगेर से 90 किलो सोना लूटकांड के आरोपी विकास झा को पुलिस ने मुंगेर से धर दबोचा है. इस आरोपी की तलाश पुलिस को पिछले साल वैशाली जिले के 55 किलो और मुजफ्फरपुर में 35 किलो सोने लूट कांड में थी. वहीं दरभंगा में हुए पांच करोड़ सोना लूट कांड मामले में भी इसकी तलाश पुलिस को थी.

154 वाहनों को किया गया जब्त
इस साल अप्रैल 6 सितंबर तक कुल अवैध शराब 139506.459 लीटर शराब नष्ट किया गया है. वहीं उत्पाद विभाग को 2447350.00033 वाहनों की नीलामी कर धन प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक कुल 283 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं अवैध शराब ला रही कुल 154 वाहनों को भी जब्त किया गया है. मौजूदा वक्त में पुलिस एक तरफ जहां विशेष अभियान चलाकर शराब तस्करों और पियकड़ो को रोकने में लगी है. तो दूसरी तरफ अपराधी बेलगाम हो गये हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोको पायलट की मौत
सोमवार को राजधानी पटना के खगौल में बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर दानापुर रेल मंडल के लोको पायलट को गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधियों द्वारा सीने और सिर में तीन गोलियों मारने के वजह से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. साथ ही अपराधियों द्वारा उनके बेटे को भी कमर में गोली मार दी गई थी. जिस वजह से मामला गंभीर बना हुआ है. वहीं सोमवार की देर रात लगभग 8 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा अररिया के फारबिसगंज के चर्चित दवा व्यवसायी पवन केडिया को गोली मारकर हत्या कर दी गई.

"अपराध में हो रही वृद्धि को लेकर सभी जिले के एसपी थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि पेशेवर अपराधियों पर निगरानी रखी जाए. साथ ही गस्ती व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. अनुसंधाननित कांड में जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस अभियान के तहत चलाकर लंबित कांडों में अनुसंधान में तेजी लाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है"- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

जानकारी देते एडीजी

बैंक कर्मी से लूट
मंगलवार को पहले सुबह में जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया सलोनी गांव निवासी निरंजन सिंह की अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान ही गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मंगलवार को सहरसा शहर के तिरंगा चौक के पास कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को अपराधियों ने गोली मार दी गई. फिलहाल वह इलाजरत है. मंगलवार को सारण जिले के मांझी में दाउदपुर थाना क्षेत्र के दूधोला और बोलोखड़ा गांव के बीच अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर बैंक कर्मी से 96 हजार 556 लूट कर फरार हो गए.

"बिहार पुलिस ने अब अपने आप को पूर्ण रूप से कंसंट्रेट कर रखा है सिर्फ शराबबंदी को लेकर. बिहार में शराबबंदी है या नहीं इस पर तो मैं कुछ टिपणी नहीं करूंगा. बिहार में शहर तो छोड़िए गांव-गांव में घर-घर में शराब बिक रही है. पुलिस सिर्फ शराब व्यवसायी, शराब तस्करों और शराब पीने वाले लोगों को पकड़ने में लगी है. क्राइम के पीछे पुलिस का कोई ध्यान नहीं है. नॉर्मल क्राइम और बड़े क्राइम को इग्नोर किया जा रहा है. जिस वजह से क्राइम में वृद्धि हो रही है"- एसके भारद्वाज, पूर्व डीजी

पूर्व डीजी एसके भारद्वाज

जमीन विवाद में हत्या
सिवान जिले में जमीन विवाद में बेटे ने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं सीतामढ़ी में होमगार्ड जवान पर हमलावर हो रहे अपराधियों पर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान मौत हो गई. यह मामला तब हुआ जब हथियारबंद दो अपराधी होमगार्ड के जवान की पिटाई कर रहे थे. समस्तीपुर के सरायगंज थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में अपराधियों ने मुर्गी फार्म के संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details