पटना में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च पटना : बिहार की राजधानी पटना में रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च हुआ. इस दौरान पटना की सड़कों पर सीआरपीएफ के रैपिड एक्शन फोर्स के सैकड़ों जवान मार्च करते नजर आए. पटना के सात थाना क्षेत्र जो संवेदनशील हैं, वहां थाना प्रभारी के नेतृत्व में सीआरपीएफ के कमांडेंट के साथ काफी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इसके साथ ही लोगों को आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ें : रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च, लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील
सात संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च : बिहार में रैफ की 114 बटालियन को पटना के सात संवेदनशील थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी मिली है. बिहार में दंगा नियंत्रण या किसी उपद्रव से निपटने को लेकर ही 114 रैफ बटालियन स्थापना की गई है. बताया गया कि रैफ की ओर से बिहार के हर संवेदनशील जगहों पर एक सप्ताह का फ्लैग मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा.
लोगों को किया जा रहा जागरूक : पटना में पुलिस कप्तान के आदेश पर संवेदनशील सात थाना क्षेत्रों में मंगलवार को रैफ ने स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ साझा फ्लैग मार्च कर पूर्वाभ्यास किया. इसका उद्देश्य लोगों में पुलिस बल के प्रति विश्वास पैदा करना और डर को खत्म करना है. सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार ब्रजेश ने बताया है कि सभी संवेदनशील जगहों पर रैपिड एक्शन फोर्स पहुंचती है. कहीं भी किसी तरह का बड़ा विवाद होता है, तो शांति व्यवस्था बनाए रखना रैफ की जिम्मेदारी होती है.
"आज पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रैफ के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि लोगों के मन में किसी तरह का डर ना हो और शांति व्यवस्था कायम रहे. लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. वहीं पटना के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर हर दिन फ्लैग मार्च किया जा रहा है".- कुमार ब्रजेश, कमांडेंट, सीआरपीएफ