बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : Danapur उपकारा में कैदी ने की आत्महत्या, जांच में जुटा जेल प्रशासन - दो सिपाही सस्पेंड कर दिए गए

पटना के दानापुर उपकारा में देर रात एक कैदी ने आत्महत्या (Prisoner died in Patna) कर ली. वह उपकारा के वार्ड नंबर 4 में अपनी सजा काट रहा था. उसके साथ 9 और कैदी भी मौजूद थे. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कह रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Prisoner died in Patna
दानापुर उपकारा में कैदी ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 5:25 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर उपकारा के वार्ड नंबर 4 में सजा काट रहे एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. मृतक कैदी की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। जो शाहपुर थाना क्षेत्र के शिवाला स्थित भगवती पर का रहने वाला है. मामले को लेकर बताया जा रहा कि उसके साथ वार्ड में 9 और कैदी मोजूद थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन द्वारा उक्त कैदी को दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़े- EOU के साथ काम करेंगे बिहार IITians, साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छात्रों के स्किल का होगा इस्तेमाल

दानापुर जेल में कैदी ने की आत्महत्या : मृतक विचाराधीन कैदी के चाचा रमेश कुमार ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि चार दिन पहले ही वह जेल गया था. जहां जेल प्रशासन द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी. पैसे के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में दो सिपाही सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही कारा अधीक्षक और उप अधीक्षक से मामले का स्पष्टीकरण मांगा गया है.

"बिट्टू कुमार को चोरी मामले में 14 अक्टूबर को जेल लाया गया था. इससे पहले भी वह चोरी मामले में जेल जा चुका था. मंगलवार की शाम सेल में जाने से पहले वह सभी से ठीक ठाक से बातचीत कर रहा था. सब कुछ सामान्य था. लेकिन मंगलवार देर रात पता नहीं ऐसा क्या हुआ जो उसने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है. सूचना पाकर मृतक के परिजन दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए है."- जेल अधीक्षक संजय गुप्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details