बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापता बच्चों की बरामदगी के लिए बना पोर्टल, अब इस वेबसाइट के जरिए मिलेगी तमाम जानकारी - बिहार न्यूज

Missing childrens in Bihar: बिहार में लापता बच्चों की बरामदगी के लिए एक पोर्टल बनाया है. पोर्टल का नाम trackthemissingchild.gov.in रखा गया है. इसकी देखरेख कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग पटना द्वारा की जाएगी. यहां कार्यरत लोग 24 घंटे सक्रिय रहते है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 4, 2023, 1:20 PM IST

पटना: बिहार में गुमशुदगी, अपहरण, बाल अपराध, बाल श्रम जैसे अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए trackthemissingchild.gov.in वेव पोर्टल बनाया गया है. जिसे कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग पटना द्वारा संचालित किया जाएगा. हालांकि पूरे देश में इस वेबसाइट पर गुमशुदा और अपहृत बच्चों की जानकारी रखी जाती है.

पीड़ितों को न्याय दिलाने का करते है काम: बिहार सरकार की देखरेख में चलने वाले कमजोर वर्ग के उत्थान संरक्षण द्वारा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सकारात्मक कार्य किए जाते हैं. इस कार्य को पूरा करने में कल्याण मनोवैज्ञानिक अध्ययन एवं परामर्श और पुनर्वासन राज्य पुलिस मदद करते है. उसी कड़ी में चाइल्ड लाइन 1098 एक राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा है, जो ऐसे बच्चों के देखभाल एवं संरक्षण के लिए लगातार कार्यरत है. यह 24 घंटा सक्रिय रूप से कार्य करती है.

पुलिस अधीक्षक फाउंडेशन के सदस्य होते है: चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत एक राष्ट्रीय नोडल संस्था है, जो चाइल्डलाइन कार्यक्रम को सफल एवं संचालन करता है. इसके माध्यम से बच्चों की देखरेख एवं खोजबीन की प्रक्रिया शुरू की जाती है. पुलिस अधीक्षक इसके सदस्य होते हैं तथा प्रत्येक थाना के थाना अध्यक्ष किशोर कल्याण पदाधिकारी के रूप में कार्य करते हैं. ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उनके ऊपर होती है. प्रत्येक महीने के 15 एवं 16 तारीख को थाना अस्तर पर ऐसे बच्चों के संबंध में संबंधित अभिभावकों से संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तथा अभियान भी चलाया जाता है.

2023 में अब तक 5117 महिला गुमशुदा:वहीं अगर हम बात करें 2023 की तो अभी तक 841 पुरुष गुमशुदा 5117 महिला की गुमशुदा दर्ज कराई गई थी, जिसमें पुलिस के द्वारा अभी तक 383 पुरुष और 2416 स्त्री को बरामद किया जा चुका है. अगर हम बात करें तो पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं अगर हम बात करें लापता बच्चों की तो जनवरी 2023 से लेकर अगस्त 2023 तक 3145 बच्चे लापता हुए हैं. जिसकी तलाश में लगातार विभाग के द्वारा कार्य किया जा रहा है. वहीं यह भी चिन्हित किया जा रहा है कि आखिर यह लापता स्त्री पुरुष या बच्चे सबसे ज्यादा कहां से बरामद किए जा रहे हैं. इसको लेकर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है.

"पुलिस की ओर से संस्थान द्वारा लगातार लापता एवं गुमशुदा स्त्री पुरुष एवं बच्चों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ-साथ पूरे देश में इसको लेकर कार्य किया जा रहा है. वही यह भी चिन्हित किया जा रहा है कि सबसे ज्यादा बच्चे कहां से बरामद किए जा रहे हैं. उन जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है. ज्यादातर बच्चे मुंबई में रिकवरी हो रहे हैं इस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है."- जितेन्द्र सिंह गंगवार, एडीजी मुख्यालय, पटना

इसे भी पढ़े-बच्चा मिलते ही देखिए कैसे लिपट गई मां, पिता लेकर चला गया था बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details