पटना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बाइक बरामदगी पटनाः बिहार के पटना में बाइक चोरी के खिलाफ पुलिस ने टीम का गठन किया है. पटना में इन दिनों ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसके तहत खोए हुए मोबाइल, बाइक सहित अन्य वाहन बरामद कर पीड़ित को वापस किया जा रहा है. ऑपरेशन मुस्कान के तहत जनवरी से लेकर जून तक 60 बाइक बरामद कर इसके असली स्वामी को प्रदान किया गया है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: बाइक चोरी की घटना CCTV में कैद, फिर भी पुलिस नहीं पकड़ पा रही चोर
11 बाइक पीड़ितों के हवालेः शनिवार को पटना में 11 बाइक, एक स्कॉर्पियो, दो ट्रैक्टर और एक पिकअप बैंड बरामद किया गया है. चोरी की शिकायत दर्ज कराए लोगों को उक्त वाहन वापस कर दिया गया है. पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी के वाहनों को पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने शनिवार को असली स्वामी को प्रदान किया. अन्य चोरी के वाहनों की तलाश की जा रही है. इसे भी वापस किया जाएगा.
पटना में बाइक चोरी की घटना बढ़ीः आए दिन पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना काफी बढ गई है. बाइक चोरी के खिलाफ सिटी एसपी के द्वारा एक टीम गठित कर चोरी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है. उसी कड़ी में कई लोगों को शनिवार को उनका वाहन वापस मिल गया. लगातार वाहनों की रिकवरी होने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. ऑपरेशन मुस्कान सफल होते दिख रहा है.
"ऑपरेशन मुस्कान की तर्ज पर ही वाहनों को बरामद किया जा रहा है. लगातार इसको लेकर कार्रवाई चल रही है. ज्यादातर चोरी की बाइक से चोर शराब बेचने का काम करते हैं. ऑपरेशन मुस्कान मुहिम लगातार चलता रहेगा. इससे माल खाना में लगातार काफी संख्या में गाड़ियां पड़ी रहती है, उससे भी बचा जाएगा. लोगों का विश्वास भी पुलिस के प्रति बढ़ेगा."-वैभव शर्मा, सिटी एसपी, पटना