पटना: बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते मोबाइल चोरी और स्नेचिंग की घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कानचलाया जा रहा है. इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं, जिसके बाद लगातार मोबाइल स्नेचिंग करने वालों पर शिकंजा कसने का काम किया जा रहा है. यह टीम लोगों के खोए हुए मोबाइल भी वापस करने की कवायद जारी है.
पटना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिले लोगों के मोबाइल:ऑपरेशन मुस्कान के तहत अभी तक लगभग 1000 लोगों को उनके मोबाइल वापस किए जा चुके हैं. जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 70 लाख बताई गई है. पुलिस सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के लोगों को भी उनका खोया मोबाइल वापस कर रही है. वहीं, फोन मिलने से मोबाइल धारकों के खुशी का ठिकाना नही है.
154 धारकों के चेहरे पर आई खुशी: मिली जानकारी के अनुसार, रेल पुलिस द्वारा 154 मोबाइल रिकवरी कर उसके असली धारकों को वापस किया गया है. वहीं अभी तक रेल पुलिस द्वारा लगभग 1000 से अधिक मोबाइल बरामद कर असली धारकों को वापस किया जा चुका है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 70 लाख आंकी जा रही है.