बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में शराब बेचने को लेकर दो गुटों में फायरिंग, घर से टहलने निकले बुजुर्ग की गोली लगने से मौत - पटना में शराब

Firing Between Two Groups In Patna: राजधानी पटना में शराब बेचने को लेकर हुए दो गुटों में फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई है. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने कई राउंड गोली चलाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 1:28 PM IST

पटना: राजधानी पटना में दो गुटों में गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी कॉलोनी के हरी बाबू गली का है. जहां देर रात अपराधियों के दो गुटों में शराब बेचने को लेकर गोलीबारी हुई जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोलीबारी की घटना में दो अपराधी भी घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों अपराधियों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

गोलीबारी में दो अपराधी घायल: अमन कुमार नाम के अपराधी का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है, वहीं दूसरे अपराधी अतुल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पटनासिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहा है. पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की पहचान शिवनाथ मिस्त्री के रूप में की गई है जो बढ़ई का काम करते थे. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

"दो गुटों में गोलीबारी हो रही थी उसी दौरान एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई है. दो और युवक गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है."-शरथ आर एस, सहायक पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी

अवैध शराब की बिक्री को लेकर विवाद:घायल अपराधियों की पहचान आलमगंज थानाक्षेत्र निवासी अमन कुमार और अतुल कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि इलाके में अवैध शराब की बिक्री को लेकर देर रात अपराधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों में जमकर गोलीबारी होने लगी, जिसमें गोली लगने से 70 वर्षीय बुजुर्ग शिवनाथ मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-Patna Crime : बिहटा में बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी, आधा दर्जन पोकलेन मशीन फूंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details