पटना: राजधानी पटना में दो गुटों में गोलीबारी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी कॉलोनी के हरी बाबू गली का है. जहां देर रात अपराधियों के दो गुटों में शराब बेचने को लेकर गोलीबारी हुई जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गोलीबारी की घटना में दो अपराधी भी घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दोनों अपराधियों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
गोलीबारी में दो अपराधी घायल: अमन कुमार नाम के अपराधी का एनएमसीएच में इलाज चल रहा है, वहीं दूसरे अपराधी अतुल कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही पटनासिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहा है. पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि मृतक बुजुर्ग की पहचान शिवनाथ मिस्त्री के रूप में की गई है जो बढ़ई का काम करते थे. मामले में आगे की जांच की जा रही है.