रोहतासः बिहार के रोहतास में बीती रात आपसी विवादमें जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना में एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की बात भी कही जा रही है, लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना जिला मुख्यालय सासाराम के सहजलाल पीर की है.
ये भी पढ़ेंःRohtas Crime: रोहतास में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने छीना मोबाइल, अस्पताल में एडमिट
आपसी विवाद में जमकर हुई मारपीटः घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में आपसी विवाद में मारपीट हो गई. मारपीट में दो लोग घायल हो गए. इस विवाद में मासूम खान और खुर्शीद नामक के दो व्यक्ति मारपीट में घायल हो गए हैं. घटना के पीछे कहीं न कहीं पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद दोनों घायलों को सासाराम के निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गई.
घर में घुसकर फायरिंग का आरोपः लगाया पुलिस के मुताबिक खुर्शीद खान की अपनी भाभी से किसी बात को लेकर कुछ झगड़ा चल रहा था, इस झगड़े में एक पक्ष की मदद करने पहुंचे मासूम खान नामक युवक ने भी मारपीट कर दी. वहीं कथित तौर पर युवक के द्वारा तीन राउंड फायरिंग भी की गई. एक पक्ष के पीड़ित मोहम्मद खुर्शीद ने दूसरे पक्ष के मासूम खान पर फायरिंग का भी आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.
"मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है, लेकिन ये जांच का विषय है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि गोली चलाई गई थी या नहीं"-नगर थानाध्यक्ष