पटनाः बिहार के पटना में चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ. रेडिएंट मैनेजमेंट कंपनी का मैनेजर ही चोर निकला, जिसमें 36 लाख रुपए चोरी कर ली थी. मामला जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र का मामला है. इनकम टैक्स कॉलोनी स्थित रेडिएंट मैनेजमेंट कंपनी से 36 लख रुपए की चोरी हुई थी. इस मामले में कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है.
मैनेजर गिरफ्तारः चोरी मामले में कंपनी के ब्रांच हेड धर्मेंद्र कुमार ने अगमकुआं में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस सीसीटीवी और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चोर को ढूंढ निकाला. कंपनी का मैनेजर ही शातिर चोर निकला. पुलिस ने चोरी के 35 लाख 98 हजार में 32 लाख 83 हजार रुपए बरामद किया गया है.
27 दिसंबर हुई थी चोरीः इस कार्रवाई की जानकारी पटना ईस्ट एसपी संदीप सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि पिछले महीने 27 दिसंबर को रेडिएंट मैनेजमेंट कंपनी के कलेक्शन बोल्ट रूम से चोरी हुई थी. छानबीन में पता चला कि मैनेजर रूम खोलकर तिजोरी से रुपए गायब कर दिया था. रिस्क मैनेजर नंदकिशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.