पटना:शराबबंदी वाले राज्यबिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिस खाकी पर इसपर नकेल कसने की जिम्मेदारी है, वही इस धंधे को पनाह दे रहे हैं. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने ऐसे ही एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी में दीघा थाने में पदस्थापित थाना मुंशी समेत सात जवानों को सस्पेंड कर दिया है.
दीघा थाना के सात पुलिसकर्मी सस्पेंड: पिछले 25 नवंबर को दीघा थाने की पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 90 लाख की शराब पकड़ी गई थी. इसके बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाने के बैरक में शराब रखी गई है. जिसके बाद सिटी एसपी के द्वारा जांच की गई जिसमें थाने के बैरक से कई बोतल शराब बरामद किए गए. मामले में कार्रवाई करते हुए पटना एसएसपी ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
पटना एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई:बता दें कि पिछले महीने दीघा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रक दो पिकअप के साथ गोदाम से लगभग 90 लाख का शराब छापेमारी कर बरामद किया था. इस मामले में पुलिस की मिलीभगत की बात को लेकर सिटी एसपी वैभव शर्मा को इसकी जांच सौंपी गई. वहीं लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने बाद में जांच शुरू की और जांच के बाद पटना एसएसपी के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
विभागीय जांच की भी तैयारी: गुप्त सूत्रों के अनुसार इसमें संलिप्त थाने के मुंशी समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें होमगार्ड के भी दो जवान शामिल हैं. वहीं दोनों होमगार्ड को उनके विभाग को वापस कर दिया गया है. साथ ही इन सभी पुलिस कर्मियो पर विभागीय जांच की भी कार्रवाई की जाएगी.