पटना: राजधानी पटना मेंप्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर दो शूटर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि 10 लाख रुपए की सुपारी देकर शूटर से प्रोपर्टी डीलर की हत्या कराई गई थी. धनतेरस के दिन प्रॉपर्टी डीलर आलोक शर्मा ड्राइवर के साथ बाजार करने निकले थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया था.
पटना प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड:पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्याकांड में लाइनर का काम मृतक आलोक शर्मा के घर के पास एक ठेले पर फास्टफुड दुकानदार ने निभाया है. पूरे हत्याकांड में 2 शूटर विक्की और अजय, मृतक प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के भाई संजीव शर्मा, 1 महिला प्रियंका कुमारी और लाइनर चाउमिन दुकानदार विवेक कुमार की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से 2 देसी पिस्टल, 2 कट्टा, 18 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन, 7 खोखा समेत 4 मोबाइल सहित घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल बरामद किये गये हैं.
पटना मर्डर केस का खुलासा: उन्होंने बताया कि दरअसल फुलवारी बीएमपी के पास 1 साल पहले दोहरे हत्याकांड मंटू शर्मा और उनके पिता को अपराधियों ने घर में घुसकर हत्या की थी. जिस घटना में मृतक मंटू शर्मा के भाई संजीव शर्मा उर्फ छोटे को भी गोली लगी थी. बताया जा रहा है की इस दोहरे हत्याकांड में पार्टनर आलोक शर्मा की संलिप्त का शक और पैसे के गबन करने के शक को लेकर पूर्व में मृतक के बाद भाई संजीव शर्मा ने आलोक शर्मा को दुनिया से साइड करने का पूरा फैसला कर हत्याकांड की पूरी साजिश को रचा.
"हत्या के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर आलोक शर्मा हत्याकांड में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार अभियुक्त की भी पहचान कर लिए गई है और बहुत जल्द इन लोगों को भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. गिरफ्तार अभियुक्तों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है."-राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना