बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एंबुलेंस में मरीज की जगह ढोई जा रही थी शराब, पटना पुलिस ने 1530 लीटर विदेशी शराब किया जब्त - बिहार में शराबबंदी

Patna Police Seized Liquor: पटना के गर्दनीबाग में एक एंबुलेंस से विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है. जहां पुलिस ने वाहन से 1530 लीटर की अलग-अलग ब्रांड की शराब को जब्त किया है. इस दौरान हरियाणा निवासी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 6:56 PM IST

पटना: बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. लेकिन प्रदेश में तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रेह हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद गोलंबर के पास पुलिस ने एक एंबुलेंस से 1530 लीटर विदेशी शराब की खेप को बरामद किया है.

अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद:दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने छापेमारी की थी. जहां एक यूपी नंबर एंबुलेंस से पंजाब निर्मित विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है. एंबुलेंस से करीब 1530 लीटर अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने एंबुलेंस चालक कृष्णा कुमार को गिरफ्तार किया है. चालक हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है. वह शराब की खेप को मुजफ्फरपुर ले जा रहा था.

"गुप्त सूचना मिली थी कि लखनऊ से विदेशी शराब की खेप को एंबुलेंस में छुपाकर लाया जा रहा था. खेप को मुजफ्फरपुर डिलीवरी करना था. हमने सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनिसाबाद गोलंबर पर चेकिंग लगाई. जहां एंबुलेंस से अलग-अलग कंपनी के विदेशी शराब को जब्त किया गया. इस धंधे में सनलिप्त कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके सरगना का भी पता लगाया जा रहा है." - रंजीत रजक, थानाध्यक्ष, गर्दानीबाग.

बांका से भी शराब की बड़ी खेप बरामद: बता दें कि इसी महीने बिहार के बांका जिले में भी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया है. पुलिस ने बांका के चांदन-कटोरिया पक्की सड़क पर लाइन होटल के आगे जंगल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान जंगल में एक एम्बुलेंस को लावारिश हालत में खड़ा पाया. जब उसकी तलाशी ली गई तो वहां से विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं तस्कर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े- बांका में 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त, एम्बुलेंस से की जा रही थी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details