पटना:बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में बीते 5 जनवरी को एक विधवा महिला की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टा के अंदर कर दिया है. दरअसल संपत्ति विवाद में महिला की बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. चार कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ अब मृतका की बहू भी पुलिस की गिरफ्त में है, जहां पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की तैयारी है.
पुलिस ने किया महिला हत्याकांड का खुलासाःपुलिस ने कांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा के साथ छह जिंदा कारतूस और 11 मोबाइल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नौबतपुर के नौडीहा निवासी भगवान पासवान का 21 वर्षीय पुत्र पवन बाबू, बिक्रम के डोमिनियपुर निवासी अम्बिका राम का 20 वर्षीय पुत्र अनुज उर्फ आशीष कुमार, मिथलेश पासवान का 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और दानापुर के खगौल निवासी संजय सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रिषु कुमार और एक महिला जिसकी पहचान मृतका की बहू के रूप में की गई है.
प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिशः वहीं इस संबंध में कांड का खुलासा करते हुए पटना सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला की हत्या उसकी बहू ने संपत्ति विवाद को लेकर कराई थी. उसने बिक्रम निवासी प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची थी. जिसके बाद शार्प शूटर को दस लाख रुपये में हायर किया था. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के बाद पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह समेत 17 लोगों की गठित टीम द्धारा वैज्ञानिक अनुसंधान से लगातार छापेमारी कर कांड में संलिप्त अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.