पटना: बिहार की राजधानी पटना में हुए अभिषेक हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद शव को भी बरामद कर लिया गया है.
दोस्त अजीत पर लगा आरोप: मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थानाक्षेत्र के परसा बाजार निवासी मंटू कुमार की पत्नी मुन्नी देवी ने अपने पुत्र अभिषेक उर्फ छोटू के अपहरण को लेकर बीते 11 जनवरी को नौबतपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मामले में अभिषेक के साथी अजीत कुमार पर आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी अजीत कुमार को हिरासत में ले लिया.
दोस्तों के साथ की हत्या:हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपी अजीत कुमार से घटना को लेकर काफी देर तक पूछताछ करते रही. इसके बाद अजीत ने एक-एक कर जानकारी देना शुरू किया. अजीत कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को अभिषेक को अपने बाइक पर बैठकर नौबतपुर के नगवा गांव लाया था. जहां उसने अपने साथियों के साथ मिलकर छोटू की हत्या कर दी थी. इस हत्या में चीकू कुमार, सिंकु कुमार, अमित उर्फ डॉन, चिन्ता कुमार और साधु पासवान भी शामिल थे.