जेएस गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय पटनाःबिहार में अब मोबाइल चोरी होती है तो चिंता करने की जरूत नहीं है. पुलिस उसे बरामद कर लेगी. इसके लिए बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान (Bihar Police Operation Muskan) चला रही है. इस अभियान के तहत अब तक पुलिस ने 1411 मोबाइल बरामद कर पीड़ितों को सौंप चुकी है. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जेएस गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए विशेष टीम काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंःOperation Muskaan: पटना पुलिस ने 100 लोगों को ढूंढकर दिया मोबाइल, सभी के चेहरों पर थी मुस्कुराहट
कैंप लगाकर दिया जा रहा फोनः बिहार पुलिस मोबाइल फोन सौंपकर पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान लाने काम कर रही है. इसलिए इसका नाम मुस्कान ऑपरेशन रखा गया है. ऑपरेशन मुस्कान अभियान की सफलता से पुलिस मुख्यालय उत्साहित है. बड़ी तादाद में मोबाइल बरामद किए जा रहे हैं. कैंप लगाकर जिनका मोबाइल फोन है, उन्हें लौटाया भी जा रहा है. अब तक 5 महीने के दौरान 1411 से ज्यादा लोगों को मोबाइल लौटाया जा चुका है.
अब तक चोरी की मोबाइल बरामद पिछले माह 400 मोबाइल बरामदः वर्ष 2023 के मई महीने में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत 400 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वास्तविक स्वामियों को मोबाइल फोन सौंपा जा चुका है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने कहा कि पूरे बिहार में ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. मुस्कान के तहत सबसे ज्यादा समस्तीपुर से 333 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दूसरे स्थान पर बक्सर और तीसरे स्थान पर गोपालगंज को सफलता मिली है.
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना उद्देश्यः एडीजी ने कहा कि 5 महीने के दौरान हमने कुल मिलाकर 1411 मोबाइल रिकवर कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपने का काम किया. पूरे बिहार में इस अभियान को जोर शोर से चलाया जाएगा. जो लोग भी मोबाइल छीनने के मामले में दोषी पाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए विशेष टीम काम कर रही है ताकि लोगों के चहरे पर मुस्कान आए.
"चोरी हुई मोबाइल को बरामद करने के लिए बिहार पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चलाने की तैयारी में है. इस ऑपरेशन के तहत चोरी की गई मोबाइल को ट्रैक कर बरामद कर पीड़ित को वापस दिया जाएगा. इस अभियान से मोबाइल खोए लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी. इसी को देखते हुए यह अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जाएगा. इसके लिए विषेश टीम काम कर रही है."- जेएस गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय