बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी पटना में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक की मौत, 3 लोगों की स्थिति गंभीर

Firing In Patna: राजधानी पटना में आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसी के बीच गोलीबारी हो गई. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ और अगलगी की घटना को अंजाम दिया.

Etv Bharat
राजधानी पटना में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में एक की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 4:10 PM IST

पटना:राजधानी पटना के रूपसपुर में आपसी विवाद में गोलीबारीकी घटना हुई है. इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों को गोली लगी है वहीं एक व्यक्ति घायल है. मिली जानकारी के अनुसार जिन्हें गोली लगी है वे तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इधर मौत की खबर मिलते ही लोग उग्र हो गए और आरोपी के घर में तोड़फोड़ करते हुए कई वाहन को आग के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आक्रोशित लोग उन्हें खदेड़ने लगे. हालांकि पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया. इधर इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि पानी गिराने के विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई में जुट गई है.

"चार दिन पहले पड़ोसी प्रवीण की पत्नी से पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था. आज मेरे पति को घर से बुलाकर प्रवीण ने मेरे सामने गोली मार दिया. मुझे भी लाठी-डंडे से पीटा है"- विभा देवी, मृतक की पत्नी

क्या है पूरा मामला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के रूपसपुर स्थित धनौत में दो पड़ोसी आपसी विवाद में आपस में भीड़ गए और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर दनादन गोली दागना शुरू कर दिया. इस गोलीबारी की घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. वहीं स्थानीय लोगों ने तीनों घायल को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया है, जहां शशि भूषण सिंह की मौत हो गई है.

"पटना के रूपसपुर में गोलीबारी हुई है. तीन लोगों को गोली लगी है, एक महिला को रोड से मारकर घायल किया गया है. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है."- अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर

पढ़ें:पटना: मारपीट से तंग पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details