पटना: राजधानी से सामने आई एक घटना ने लोगों को झकझोर कर दिया है. एक मां ने खुद अपनी बेटियों को अपने हाथों से विषपान करा दिया. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बाढ़ के सकसोहरा थाना की रहने वाली एक महिला की मौत हो गई है जबकि उसकी चार बेटियां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. दरअसल 32 वर्षीया महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ जहर पी लिया.
पटना में महिला ने चार बेटियों के साथ किया विषपान: सभी बच्चियों की स्थिति स्थिर है, इलाज के लिए एनएमसीएच लाया गया है. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं चार बच्चियों का इलाज शिशु रोग विभाग के इमरजेंसी में चल रहा है. एनएमसीएच टीओपी के प्रभारी राजकिशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे महिला और बच्चों को परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए थे.
"महिला की मौत हो गई है, जबकि चारों बच्ची की स्थिति गंभीर है. बच्चियों की उम्र 14 वर्ष, 12 साल, सात वर्ष और दो साल है."-राजकिशोर सिंह,एनएमसीएच टीओपी के प्रभारी